देहरादून
शुक्रवार को श्री गुरू राम राय पब्लिक स्कूल, राजा रोड, देहरादून का वार्षिकोत्सव धूमधाम से सम्पन्न हुआ।
वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में आईएएस स्वाति एस भदौरिया अतिरिक्त सचिव राज्यपाल तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या शहाना रहमान ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्री गुरू राम राय मिशन के शिक्षा अधिकारी वीएम मपलिगल, विजय नौटियाल भी उपस्थित रहे।
प्रधानाचार्या द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के उपरांत “Indian Dynasties: Our Heritage; Our Pride” थीम पर आधारित कार्यक्रम के साथ ही मन्त्रमुग्ध कर देने वाली सरस्वती वन्दना, राजस्थानी नृत्य, गढ़वाली जागर, मुगल, विजयनगर, मराठा संस्कृति पर आधारित नृत्य, रानी दुर्गावती पर आधारित नाटिका एवं नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा प्रस्तुत नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा, रंगोली एवं आर्ट क्राप्ट का भी सुन्दर प्रदर्शन किया गया।