यूपी की महिला आयोग अध्यक्षा बबीता चौहान ने किया पीसीएम और लायंस के वृद्धाश्रम का शिलान्यास – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

यूपी की महिला आयोग अध्यक्षा बबीता चौहान ने किया पीसीएम और लायंस के वृद्धाश्रम का शिलान्यास

देहरादून

वृद्धाश्रम हमारे संस्कार में नहीं है, लेकिन कतिपय कारणों के चलते वृद्धाश्रम आज की जरूरत बन गई है।

यह बात उत्तर प्रदेश महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान ने देहरादून में वृद्धाश्रम के भूमि पूजन कार्यक्रम में कही।

उल्लेखनीय है कि वृद्धों के लिए आश्रम का निर्माण पीसीएम ग्रुप द्वारा लायंस क्लब इंटरनेशनल के सहयोग से किया जा रहा है।

वृद्धाश्रम का शिलान्यास रविवार को सहस्त्रधारा के निकट मनझारा गांव में पीसीएम ग्रुप द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विधिवत पूजा अर्चना के साथ किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची उत्तर प्रदेश की महिला आयोग अध्यक्षा बबीता चौहान ने कहा कि बच्चों में संस्कार आज की सबसे बड़ी जरूरत है, ताकि समाज को वृद्धाश्रम की आवश्यकता ही न पड़े। इसके लिए समाज में जागरुकता लाने की जरूरत ज्यादा है। लायंस क्लब इंटरनेशनल के डायरेक्टर जितेन्द्र चौहान ने कहा कि माता—पिता की सेवा ही सबसे बड़ी पूजा व धर्म है।

पीसीएम ग्रुप के चेयरमैन अपुल मित्तल ने कहा कि वृद्धाश्रम में 25 कमरों का निमार्ण किया जाएगा, जोकि सभी जाति व धर्म के लोगों के लिए खुला रहेगा। क्षेत्र के बच्चों के लिए एक प्राइमरी स्कूल खोला जाएगा, जहां पर बच्चों को बिना किसी भेदभाव के निशुल्क शिक्षा दी जाएगी। साथ ही क्षेत्र के बच्चों व युवाऑ को लैंग्वेज की ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि उनके लिए रोजगार का अवसर उपलब्ध हो सके। इसके अलावा आश्रम के निकट एक कैफे खोला जाएगा जो कि बाजार के मुकाबले बेहद सस्ता होगा जिसके जरिये युवाऑ को वृद्धजनों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

अनिल चन्द्र मित्तल ने कहा कि वृद्धाश्रम का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा कोशिश होगी कि अगले साल ही काम पूरा हो जाए। माधवी मित्तल ने कहा कि पीसीएम ग्रुप द्वारा पिथौरागढ़ में लैंग्वेज आदि की ट्रेनिंग पिछले काफी समय से दी जा रही है जिससे काफी युवा लाभान्वित हो चुके हैं।

इस मौके पर प्रवीन त्रिपाठी, लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रीक्ट गवर्नर एके मित्तल, विनय मित्तल, पंकज विजल्वान, विनय सिसौदिया, सुनील अग्रवाल समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.