लाखों की चोरी करने वाले दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, माल समेत लखनऊ भागने की फिराक में थे,8 लाख के जेवर के साथ हुए गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

लाखों की चोरी करने वाले दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे, माल समेत लखनऊ भागने की फिराक में थे,8 लाख के जेवर के साथ हुए गिरफ्तार

देहरादून/हल्द्वानी

पुलिस ने 16 नवंबर को दमुआदुंगा क्षेत्र में हुई चोरी का खुलासा कर दिया। चोरी में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग 8 लाख के गहने बरामद किए हैं।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 37, दमुवादूगा में 16 नवंबर 2024 को किशन राम के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर उनके घर से सोने-चांदी के बहुमूल्य जेवरात, घरेलू सामान, गैस सिलेंडर और नगदी चोरी कर ली थी। इसकी शिकायत किशन राम ने स्थानीय पुलिस से की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी थी।

पुलिस टीम ने गहन जांच और सटीक सुरागरसी करते हुए घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों गौरव कुमार (25) और बबलू आर्या ( 28), को वृद्धा आश्रम के पास मल्ला चौफला से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा की गई जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी है और पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। इस बार वे चोरी का सामान लेकर लखनऊ भागने की फिराक में थे।

लेकिन उससे पहले ही पुलिस उनके पास जांच गई और उनको भागने का मौका नहीं मिल पाया। पुलिस ने उनके पास से 7,90000 रूपये के गहने जिसमें 02 ग्लोबन्द (सोने के), तीन मंगलसूत्र (सोने के), 2 नथनी (सोने की), एक अंगूठी (सोने की), एक कर्णफूल (सोने का), एक नोज पिन (सोने की), एक जोडी पाजेब (चांदी की) बरामद किया। साथ ही एक घड़ी, दो गैस सिलेंडर (भारत कंपनी) और एक एलसीडी (सैमसंग) की बरामद की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.