भाजपा-गौतम अडानी गठजोड़ के भ्रष्टाचार तथा मणिपुर हिंसा के खिलाफ कांग्रेस करेगी 18 दिसम्बर को देशभर में राजभवन मार्च…मथुरादत्त – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भाजपा-गौतम अडानी गठजोड़ के भ्रष्टाचार तथा मणिपुर हिंसा के खिलाफ कांग्रेस करेगी 18 दिसम्बर को देशभर में राजभवन मार्च…मथुरादत्त

देहरादून

गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाए गये आरोपों ने भाजपा-अडानी गठजोड़ के भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और छल की कथित जालसाजी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी द्वारा दिनांक 18 दिसम्बर 2024 को देशभर में राजभवन मार्च कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।

इसी कार्यक्रम के तहत उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में 18 दिसम्बर 2024 को प्रातः 10ः30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून से राजभवन तक मार्च कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन मथुरादत्त जोशी ने बताया कि गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा लगाए गए आरोपों ने भाजपा-अडानी गठजोड़ के भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी और छल की कथित जालसाजी का पर्दाफाश करने के साथ ही कांग्रेस पार्टी के आरोपों पर मुहर लगाने का काम किया है।

गौतम अडानी और उसके सहयोगियों पर लगाये गये भ्रष्टाचार के आरोपों ने रिश्वतखोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और बाजार में हेरफेर के एक पैटर्न को उजागर किया है, जो भारतीय व्यापार और वित्त की प्रतिष्ठा को धूमिल करते हैं। यह घटना भारत के कॉर्पोरेट गवर्नेंस और नियामक निगरानी के सम्बन्ध मे चिंता का विषय है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के बीच विश्वास की हानि गम्भीर चिंता का विषय है। इससे भारत में पूंजी के संभावित पलायन से आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और समग्र विकास बाधित हो सकता है। गौतम अडानी भ्रष्टाचार मामले को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा संसदीय चर्चा को जानबूझकर रोकना और इस मुद्दे पर मौन रहना अपनी जिम्मेदारी और जवाबदेही से बचने का संकेत है।

मथुरादत्त जोशी ने यह भी कहा कि मणिपुर राज्य निरंतर हिंसा, गोलीबारी, कर्फ्यू और व्यापक अराजकता के एक अभूतपूर्व संकट का सामना कर रहा है। मणिपुर हिंसा में अब तक कई लोगों की जाने चली गई हैं और वहां के लोग एक अनिश्चित भविष्य का सामना कर रहे हैं। संकट की गंभीरता के बावजूद भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार इस स्थिति को संभालने में पूरी तरह विफल साबित हुई हैं।

प्रधानमंत्री ने अभी तक मणिपुर का दौरा तक नहीं किया है जबकि पूरी तरह अयोग्य मुख्यमंत्री अभी तक सत्ता में काबिज हैं जिससे इस गंभीर स्थिति के प्रति भाजपा की उदासीनता का पता चलता है।

इन्हीं गंभीर मामलों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 18 दिसम्बर 2024 को देशभर में राजभवन तक मार्च कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिनांक 18 दिसम्बर सुबह 10ः30 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय देहरादून से राजभवन तक मार्च का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण, विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा प्रत्याशी, एआईसीसी, पीसीसी सदस्य, अनुषांगिक संगठन, विभाग, प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पदाधिकारी, प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारी, जिला, महानगर, ब्लाक, नगर अध्यक्ष व पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.