बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल सीरीज टूर्नामेंट, थाईलैंड देहरादून (उत्तराखंड) के आदित्य नेगी ने जीता एकल खिताब – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल सीरीज टूर्नामेंट, थाईलैंड देहरादून (उत्तराखंड) के आदित्य नेगी ने जीता एकल खिताब

देहरादून/एजेंसी

थाईलैंड के पाथुमथानी में 9 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित बीडब्ल्यूएफ जूनियर इंटरनेशनल सीरीज टूर्नामेंट में आदित्य सिंह नेगी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बॉयज सिंगल अंडर-13 का गोल्ड मेडल जीता।उनकी जीत का सफर इस प्रकार रहा….

फाइनल मैच में आदित्य सिंह नेगी ने मलेशिया के जी होंग चाइम को 21-17, 22-20 से हराया।

सेमीफाइनल मैच में आदित्य ने थाईलैंड के साँगफ़ूम वॉंगसीरियम्नुअल को 21-14, 21-19 से पराजित किया।

क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान

आदित्य ने हांगकांग के चेउक यी एथन को कठिन संघर्ष के बाद 23-25, 22-20, 21-14 से मात दी।

आदित्य नेगी ने अपने जोड़ीदार हल्द्वानी के तन्मय वर्मा के साथ खेलते हुए हाल ही में राष्ट्रीय प्रतियोगिता मैं अंडर १३ के युगल वर्ग का खिताब जीता था ।

बताते चलें कि आदित्य नेगी बैंगलोर मैं प्रकाश पादुकोण अकेडमी मैं ट्रेनिंग कर रहे है।

आदित्य नेगी की शानदार उपलब्धि पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष समेत समस्त उत्तराखंड बैडमिंटन परिवार , खिलाड़ियों वी खेल प्रेमियों ने आदित्य वी उसके माता पिता तथा कोच को बधाई एवं उसके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.