2 दर्जन से ज्यादा लोगों से भरी रोडवेज बस जा गिरी गहरी खाई में,दो महिलाओं और एक पुरुष समेत एक बच्चे की हादसे में हुई मृत्यु – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

2 दर्जन से ज्यादा लोगों से भरी रोडवेज बस जा गिरी गहरी खाई में,दो महिलाओं और एक पुरुष समेत एक बच्चे की हादसे में हुई मृत्यु

देहरादून/हल्द्वानी

अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही एक रोडवेज की बस आमडाली के पास अनियंत्रित हो जाने के चलते लगभग 1500 फीट गहरी खाई में समा गई। हादसे में एक बच्चे, दो महिलाएं और एक पुरूष की मौत हो गई। बस में 25 से 30 यात्रियों में से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में ये दुर्घटना हुई है। अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही रोडवेज बस भीमताल- रानी बाग मोटर मार्ग के आमडाली के पास लगभग 1500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस के खाई में गिरते ही चारो तरफ चीख़-पुकार मच गई और लोग छिटक कर इधर-उधर गिर पड़े। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रस्सी के सहारे और कंधों पर रखकर सड़क तक पहुंचाया।

घायलों को उपचार के लिए भीमताल सीएचसी के लिए भेजा गया। जबकि गंभीर घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल भेज दिया गया।

प्रशासन ने 15 एंबुलेंस हल्द्वानी से घटनास्थल के लिए भेजी। वहीं रेस्क्यू अभियान में जुटे जवानों और स्थानीय लोगों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत खड़ी चढ़ाई की वजह से आई। खाई से घायलों को निकालने के लिए खड़ी चढ़ाई में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

नैनीताल एसपी सिटी डॉ जगदीश चंद्र के अनुसार घायलों को इलाज के लिए हायर सेंटर हल्द्वानी भेजा गया है। सड़क दुर्घटना में नैनीताल पुलिस और राहत बचाव दल का रेस्क्यू अभियान चल रहा है। स्थानीय लोगों से भी मदद ली जा रही है।

बताया गया कि बस चालक रमेश चंद्र पांडे और परिचालक गिरीश दोनों काफी देर तक गाड़ी में फंसे हुए थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडवेज की यह बस हल्द्वानी डिपो की है जो सुबह हल्द्वानी से 7:30 बजे पिथौरागढ़ के लिए चलती है। रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सुबह 6:00 बजे करीब पिथौरागढ़ से हल्द्वानी की लिए वापस आतीहै।

दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भीमताल के पास बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार अत्यंत दुखद है। स्थानीय प्रशासन को त्वरित राहत एवं बचाव कार्य के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने बाबा केदार से सभी यात्रियों के सकुशल होने की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.