देहरादून
5 से 7 जनवरी के बीच उत्तराखंड में मौसम फिर बदलने वाला है,प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठीकठाक बर्फबारी होने का अनुमान जताया जा रहा है।
5 जनवरी से मौसम पुनः मैदानों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी से सराबोर दिखाई देगा।
मौसम विभाग के अनुसार 5 जनवरी से 7 जनवरी तक उत्तराखंड के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पहाड़ी जिलों में बर्फबारी के आसार नज़र आ रहे हैं। सीमांत जिले उत्तरकाशी के साथ ही चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के कुछ हिस्सों में बर्फबारी होगी।
बताते चलें कि उत्तराखंड के मैदानी जिलों के साथ ही पहाड़ी जिलों में भी साल की सुस्त से ही कड़ाके की ठंड और शीत लहरों में लोगों को समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है। शीत लहर और सर्द हवाएं ठिठुरन वाली सर्दी से बचने के लिए आमजन अलाव और लोग गर्म कपड़ों का सहारा ले रहे हैं। देहरादून के साथ ही कई जिलों में सरकारी अलाव जलते दिख रहे हैं।