देहरादून
बुधवार को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू) में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (यूओयू), हल्द्वानी और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान (ईडीआईआई), अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में देवभूमि उद्यमिता योजना (डीयूवाई) के अंतर्गत 16 से 28 जनवरी, 2025 तक यूओयू, हल्द्वानी में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यक्रम (ईडीपी) का आयोजन किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम का उद्घाटन सत्र 16 जनवरी को दोपहर 2:30 बजे होगा। यह कार्यक्रम युवाओं को उद्यमिता के लिए प्रेरित करने और व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक कौशल जैसे व्यवसाय योजना, विपणन, वित्त और प्रबंधन का ज्ञान प्रदान करने के उद्देश्य से आयोजित इस गहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा किया जाएगा, जिसमें व्यवसाय योजना विकास पर विशेष ध्यान और नेटवर्किंग के अवसर भी मिलेंगे। ईडीआईआई द्वारा प्रमाण पत्र दिए जाएँगे।
इच्छुक व्यक्ति डीयूवाई के पोर्टल पर निःशुल्क पंजीकरण कर सकते हैं या उद्घाटन सत्र से पहले भी पंजीकरण करा सकते हैं।