प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक दिवस कर्मयोगी गिरनार पीठाधीश्वर क्षुल्लकरत्न समर्पण सागर महाराज के निर्देशन में धूमधाम से मना

देहरादून

प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक एवम भक्तांबर विधान श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन पंचायती मंदिर, रोचिपुरा, माजरा, देहरादून में मंगलवार को प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री आदिनाथ का मोक्ष कल्याणक प्रेरणा एवं निर्देशन परम पूज्य कर्मयोगी गिरनार पीठाधीश्वर क्षुल्लकरत्न समर्पण सागर महाराज का रहा धूमधाम से मनाया गया ।

सर्वप्रथम भगवान का अभिषेक शांतिधारा की गई जिसमें शांतिधारा के पात्रों का चयन बोली द्वारा किया गया,मूलनायक आदिनाथ भगवान की शांतिधारा का सौभाग्य अमित जैन, सरधना वालो को प्राप्त हुआ, भगवान महावीर स्वामी की शांतिधारा का सौभाग्य निशांत जैन दक्ष जैन को और भगवान पार्श्वनाथ की शांतिधारा का सौभाग्य सुरेश चंद जैन, मुरादाबाद वालो को प्राप्त हुआ । मोक्षकल्याणक मुख्य लाडू भगवान आदिनाथ जी को समर्पित करने का सौभाग्य दिनेश जैन परिवार (सूर्य कंस्ट्रक्शन) को प्राप्त हुआ । इसके अतिरिक्त 24 लडू अलग अलग धर्मप्रेमी बंधुओ द्वारा भक्तो द्वारा अर्पित किये गए । श्रीजी को लाड़ू समर्पित करने का क्रम चलता रहा । इस अवसर पर भक्तामर विधान भी किया गया जिसमें जैन समाज के भक्तों ने बढ़चढ़ कर श्रीजी की आराधना की गई ।

कार्यक्रम के अवसर पर अमित जैन परिवार, सरधना वालो द्वारा सुंदर जलपान की व्यवस्था की गईं । कार्यक्रम का संयोजन संदीप जैन, मुकेश जैन, अमित जैन, प्रतीक जैन द्वारा बहुत ही भव्यता के साथ किया गया।

इस अवसर पर मंदिर के परम सरंक्षक राजीव जैन, अध्यक्ष दिनेश जैन, मंत्री प्रवीण जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, संदीप जैन, मीडिया प्रवक्ता मधु जैन, सचिन जैन,मुकेश जैन, अमित जैन , प्रतीक जैन, प्रमोद जैन, सुनील जैन, अजय जैन, संजय जैन , सुनील जैन, अनिल जैन , सारांश जैन, श्रीमती पिंकी जैन, अर्चना जैन, बबिता जैन,मीता जैन, रश्मि जैन, रानी जैन, सुधा जैन, कौशल जैन, रेखा जैन, मधु जैन, निर्मल जैन, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.