स्पेक्स ने कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत DWT की छात्राओं को दिया एल. ई. डी. बल्ब बनाने,मरम्मत करने का प्रशिक्षण – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

स्पेक्स ने कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत DWT की छात्राओं को दिया एल. ई. डी. बल्ब बनाने,मरम्मत करने का प्रशिक्षण

देहरादून

स्पेक्स देहरादून द्वारा उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम के अंतर्गत दयानन्द वूमेन्स ट्रेनिंग कॉलेज,देहरादून में एलईडी बल्ब बनाने से सम्बन्धित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए नीरज कुमार उनियाल द्वारा स्पेक्स का परिचय व प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्देश्य की जानकारी सभी को दी गई। उनके द्वारा बताया गया कि इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों में ऊर्जा बचत, पर्यावरण संरक्षण, ई-कचरा न्यूनीकरण के साथ साथ कौशल विकास में विज्ञान की तकनीकी का सामंजस्य स्थापित करने का प्रयास भी है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का शुभारम्भ विद्यालय की प्राचार्य सुश्री आरती दीक्षित द्वारा किया गया।

उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है। इससे हमारे विद्यालय की छात्राएं उद्यमिता कौशल विकास कार्यक्रम से जुड़ेंगी साथ ही साथ अपने घरों के बल्बों के खराब होने पर उनको ठीक भी कर सकेंगी। उन्होंने संस्था को इस प्रकार के रोजगार परक कार्यक्रम करवाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।

सर्वप्रथम प्रशिक्षण राम तीरथ मौर्या ने बल्ब बनाने में उपयोग होने वाले उपकरणों,अवयवों की जानकारी देते हुए बल्ब बनाने की सरलतम विधि की जानकारी दी ।

प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रही छात्राओं ने बल्ब बनाने में उपयोग होने वाले में सर्किट के अवयवों सहित सर्किट किस प्रकार से कार्य करता है इसकी जानकारी प्राप्त की। हाउसिंग,होल्डर , सर्किट, एल. ई. डी. टिकली व डिफ्यूजर का संयोजन कर बल्ब के पूर्ण संयोजन की कार्यविधि को प्रशिक्षक से जानकर बल्ब बनाने का कार्य सभी शिक्षिकाओं सहित छात्राओं ने बहुत ही सफलता की साथ पूर्ण किया। सर्वप्रथम प्राचार्या प्रोफेसर आरती दीक्षित द्वारा स्वयं बल्ब बनाकर सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।

तद उपरांत सभी प्रतिभागियों ने बल्ब बनाकर तैयार किए और उनके विद्युत से संयोजित किए जाने पर जैसे ही बल्ब की रोशनी चारों ओर फैली सभी के चेहरों पर एक सफलता की मुस्कान देखने को मिली। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में विद्यालय की 50 छात्राओं सहित प्राचार्य डॉ आरती दीक्षित,डॉ सुहासिनी श्रीवास्तव, डॉ चेतना थापा, डॉ ऋतु डंगवाल, डॉ अर्चना सिंह, डॉ शोभा डॉ विनीता चौधरी आदि ने प्रतिभाग कर कार्यशाला को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.