उत्तराखंड की पत्रकारिता से जुड़ा मंजुल काम करते करते कर गया अलविदा,खुद्दार इतना कि अंतिम समय में भी मदद नहीं ली किसी की

देहरादून

उत्तराखंड के पत्रकारिता जगत के लिए दुःखद खबर सामने आई। इन दिनों दून के मारना प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय खेलों की कवरेज के दौरान वरिष्ठ पत्रकार/फोटोग्राफर मंजुल सिंह मांजिला अचानक जमीन पर गिर पड़े और उठा तो दूर की बात थी जब तक कोई उन तक मदद के लिए पहुंचता उन्होंने दम तोड़ दिया।

बाद में उनको कॉर्नेशन हॉस्पिटल लाया गया जहां पुलिस द्वारा बताया गया कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था। उनके आकस्मिक निधन से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है। वह लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े रहे और सहरा समय की लिए वर्षों काम किया। इसी दौरान उनके पिता ने यहां हर्रावाला नकरौंदा में अपने पिता और बड़े भाई के साथ घर भी बनाया। जहां वह अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। दोनों पुत्र हालांकि अभी पढ़ाई कर ही रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन दिनों पत्रकार/कैमरामैन मंजुल माजिला राष्ट्रीय खेलों की कवरेज से जुड़े हुए थे। रोज की भांति वह कवरेज के लिए महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि वह कवरेज के दौरान ही जमीन पर गिर पड़े थे आसपास के स्टाफ ने उन्हें उठाया जरूर लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया था। पत्रकारिता जगत में वह लंबे समय से सक्रिय थे। उत्तरांचल प्रेस क्लब में भी पूर्व की कार्यकारिणी में रहे थे घुमक्कड़,प्रकृति प्रेमी,मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के मंजुल सभी के करीब थे और अपने काम के प्रति हमेशा सजग रहकर सदैव दूसरों के हितों के लिए खड़े रहे।

कॉर्नेशन हॉस्पिटल सुबह से ही उनके निधन की खबर पाकर मीडिया जगत के विभिन्न संगठन और उत्तरांचल प्रेस क्लब से जुड़े पत्रकार पहुँचे। सबकी जुबां पर एक ही बात कि ऐसा कैसे ही गया जो।व्यक्ति सुबह शाम वॉक करता हो अपने स्वास्थ्य का भरपूर ख्याल रखता हो फालतू की चीजें खाने से परहेज रखता हौले साथ ऐसा कैसे हो गया।उनके निधन पर प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने दुःख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा की दुःख की इस घड़ी में सरकार माजिला के परिवार के साथ खड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.