उत्तराखंड सचिवालय में सात अधिकारियों की तबादला लिस्ट हुई जारी,कई अधिकारियों के विभागों में हुआ शासन स्तर पर फेरबदल

देहरादून

सचिवालय में सात अधिकारियों की तबादला लिस्ट जारी की गई है।

तबादला सूची में संयुक्त सचिव मुकेश राय का नाम शामिल हैं।

मुकेश राय हाल ही में संयुक्त सचिव स्तर पर प्रमोट किए गए थे।

लेकिन अब उन्हें आबकारी और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

संयुक्त सचिव महावीर सिंह कंडारी को आबकारी विभाग से हटाया गया है। महावीर सिंह कंडारी के पास आयुष विभाग भी था। जबकि इस सूची में उन्हें अतिरिक्त रूप से गन्ना एवं चीनी की जिम्मेदारी मिली है।

इसी तरह डिप्टी सेक्रेटरी हरीश सागर को पर्यटन और नागरिक उड्डयन की जिम्मेदारी दी गई है।

अंडर सेक्रेटरी में राम सिंह को अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी मिली है।

अंडर सेक्रेटरी नंदराम को तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसी तरह सोनिया भारती को अल्पसंख्यक विभाग में 6 साल पूरे होने के बाद उनसे ये जिम्मेदारी वापस ली गई है, अब उन्हें पर्यटन विभाग दिया गया है।

अंडर सेक्रेटरी हेमा पांडे को वन विभाग के साथ अब पर्यावरण विभाग भी दे दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.