बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में ऋषिकेश के अभिषेक ने जिता मिस्टर ऋषिकेश का खिताब और मिस्टर उत्तराखंड जूनियर पर दानिश ने जीत की हासिल – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में ऋषिकेश के अभिषेक ने जिता मिस्टर ऋषिकेश का खिताब और मिस्टर उत्तराखंड जूनियर पर दानिश ने जीत की हासिल

देहरादून/ऋषिकेश

श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज परशुराम हाल ऋषिकेश में बॉडी बिल्डिंग चैंपियन की दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन का उद्घाटन कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया।

बताते चलें प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न प्रदेश से आए 205 प्रतिभागियों ने का खिताब पाने के लिए पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में अपने बाहुबल का प्रदर्शन किया।

रविवार को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन में बॉडीबिल्डिंग एसोसिएशन के महासचिव विवेक तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता में मिस्टर हिमालय को 51000, मिस्टर उत्तराखंड को 25000, मिस्टर ऋषिकेश को 15000, की प्रोत्साहन राशि से नवाजा जाएगा। जिससे कि खिलाड़ियों में उत्साह में किसी प्रकार की कोई कम ना हो। इसके अलावा क्लासिक फिजिक में महिला और पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता होंगी।

एसोसिएशन के संरक्षक शैलेंद्र बिष्ट व प्रतीक कालिया ने कहा कि जीतने वाले खिलाड़ियों को आगे अन्य प्रतियोगिताओं के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और आर्थिक मदद भी की जाएगी।

दो दिवसीय प्रतियोगिता में पहले दिन पावर लिफ्टिंग का आयोजन हुआ दूसरे दिन रविवार को बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, फरीदाबाद, रुड़की, हरिद्वार से बॉडीबिल्डर पहुंचे थे।

इस प्रतियोगिता में सेमवाल फिटनेस जिम से अभिषेक ने मिस्टर ऋषिकेश का खिताब जीता तो वही मिस्टर उत्तराखंड जूनियर पर दानिश ने जीत हासिल की है।

इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने कहा कि इन प्रतियोगिताओ से युवा नशे ड्रग्स की बुरी आदतों से बचता है, एक सभ्य समाज का निर्माण होता है।

इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कोहली, महासचिव विवेक तिवारी, जयेंद्र रमोला, सुधीर राय रावत, शैलेन्द्र बिष्ट, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, दीपक जाटव, ललित मोहन मिश्रा, पार्षद प्रिंस मनचंदा, पार्षद राम कुमार संगर, कैलाश सेमवाल, कपिल शर्मा, प्रवीण सजवान, राकेश शर्मा, राजेन्द्र प्रेम सिंह बिष्ट, मन्नू कोठारी, आदेश कुमार, अशोक रावत, अमित कश्यप, हरिराम वर्मा, रंजन अंथवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.