फायर सीजन सिर पे और अपनी मागो को लेकर उत्तराखंड के 2800 वन बीट अधिकारी पिछले 6 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

फायर सीजन सिर पे और अपनी मागो को लेकर उत्तराखंड के 2800 वन बीट अधिकारी पिछले 6 दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

देहरादून/उत्तरकाशी

मौसम बदलने लगा है वहीं फायर सीजन की शुरुआत होते ही जगलो मे आग लगने की घटनाये दिखने लगी है।

वही मौके की नजाकत को देखते हुए अपनी विभिन्न मागो को लेकर उत्तराखंड के 2800 वन बीट अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं।

वन बीटअधिकारी संघ उत्तरकाशी के अध्यक्ष मामराज सिंह बिधान ने कहा कि उत्तराखंड वन आरक्षी संघ के आह्वान पर 2800 अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। उन्होंने कहा कि वन आरक्षी संघ उत्तराखंड के सहयोग में सहायक वन कर्मचारी संघ भी अपना पूर्ण सहयोग कर रहा है।

कोटबांग्ला वन चेतना केन्द्र मे हडताल पिछले 6 दिनों से लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि धरना प्रदर्शन वन नियम नियमावली 2016 को पुन लागू करने व वर्दी नियमावली के संशोधन को लेकर की जा रही है। लंबे समय से विभाग उनकी मांगो को अनसुना करता रहा है।

अगर उनकी मागों पूरी नही हुई और जल्दी ही शासन प्रशासन हडताली कर्मियों की मांगों पर विचार नहीं करता है तो पूर्ण बहिष्कार किया जायेगा।

बताते चले कि इस बार ढंग से बारिश भी नहीं हुई है और विशेषज्ञ बताते हैं कि वर्ष कम होने के चलते पहाड़ों के जंगलों में आग और धुआ देखने को मिल सकता है। और वनाग्नि के चलते भारी वन संपदा का भी नुकसान होने का अंदेशा रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.