विधानसभा सत्र के पहले ही दिन कड़ी सुरक्षा के बावजूद पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने भू कानून के मुद्दे पर विधानसभा के गेट पर पहुंच कर की नारेबाजी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

विधानसभा सत्र के पहले ही दिन कड़ी सुरक्षा के बावजूद पूर्व विधायक भीमलाल आर्य ने भू कानून के मुद्दे पर विधानसभा के गेट पर पहुंच कर की नारेबाजी

देहरादून

कड़ी सुरक्षा के बावजूद मंगलवार से शुरू हुए बजट सत्र के पहले दिन ही पूर्व विधायक भीमलाल आर्या सभी बैरिकेटिंग और पुलिस की।सुरक्षा को धत्ता बताते हुए उनको पार कर विधानसभा के गेट पर पहुंच गए जहां पर उन्होंने भू कानून को लेकर नारेबाजी की।

उत्तराखंड में भू कानून को लेकर चल रही चर्चाओ पर सियासत गर्मा गई। इसका असर विधानसभा सत्र के पहले दिन देखा गया, जहां पर घनसाली से पूर्व विधायक भीमलाल आर्या अचानक विधानसभा के गेट पर पहुंच गए थे। उनके साथ एक और समर्थक ने विधानसभा के मुख्य गेट पर पहुंचकर भू कानून को लेकर नारेबाजी कर शुरू कर दी।

बैरिकेटिंग पार कर विधानसभा के पूर्व विधायक भीम लाल आर्या के इस तरह अचानक सभी बैरिकेटिंग पार करके विधानसभा के मुख्य गेट पर पहुंच जाने से सुरक्षा कर्मियों के हाथ पांव फूल गए।

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने पूर्व विधायक भीमलाल आर्या और उनके साथ मौजूद एक समर्थक को रोकने की कोशिश के बावजूद लगातार वो दोनों नारेबाजी करते रहे। मना करने पर वे नहीं माने तो पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया गया।

इस दौरान पूर्व विधायक भीमलाल आर्या उत्तराखंड में सख्त भू कानून की मांग को लेकर लगातार नारेबाज़ी करते ही रहे।

हालांकि यह विधानसभा की सुरक्षा में लगी पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती थी। क्योंकि विधानसभा के मुख्य गेट से पहले भी कई बैरिकेडिंग पुलिस द्वारा लगाई गई हैं और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और इंटेलीजेंस यूनिट के कर्मचारी तैनात किए गए है ताकि कोई भी प्रदर्शनकारी विधानसभा तक ना पहुंच पाए।

फुलप्रूफ सुरक्षा के बावजूद भी एक पूर्व विधायक का गेट तक पहुंच के इस तरह प्रदर्शन करना सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह तो है ही। इसके लिए कौन जिम्मेदार है ये तो पुलिस प्रशासन स्वयं देखेगा।

अब बात करें भू कानून की तो मंगलवार को पुलिस पुलिस की बैरीकेड तक।पहुंचे चार से पांच प्रदर्शन सिर्फ भू कानून से ही संबंधित रहे। भी कानून आज उत्तराखंड में लगातार ज्वलंत विषय बनता जा रहा है। लंबे समय से उत्तराखंड के युवा भू कानून को लेकर मांग उठा रहे हैं. विपक्ष की तरफ से भी लगातार सख्त भू कानून की मांग की जा रही है। हालांकि आज पहला दिन विधानसभा के भीतर राज्यपाल का अभिभाषण चल रहा था। लेकिन बुधवार दूसरे दिन से शुरू होने वाले प्रश्न काल में ये देखने वाली बात होगी कि विधान सभा के अंदर सदन में विपक्ष किस तरह से भू कानून के मुद्दे पर अपनी बात रखते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.