विजिलेंस ने कानूनगो साब को 2000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार,शिकायतकर्ता ने 1064 पर दर्ज कराई थी शिकायत – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

विजिलेंस ने कानूनगो साब को 2000 की रिश्वत लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार,शिकायतकर्ता ने 1064 पर दर्ज कराई थी शिकायत

देहरादून/रुड़की

विजिलेंस) ने भ्रष्टाचार की शिकायत पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चकबन्दी कार्यालय में तैनात कानूनगो को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कानूनगो पर आरोप है कि उसने जमीन से जुड़े मामले में शिकायतकर्ता से 2000 रुपये रिश्वत मांगी।

बताते चलें कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री नंबर 1064 पर शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के अनुसार, उसके गाँव में उसके भाई की मृत्यु के बाद पांच बेटियों को विरासत में मिली कृषि भूमि उनके ताऊ लोग उन्हें देने से इनकार कर रहे है। इस मामले को लेकर शिकायतकर्ता की भतीजी ने चकबन्दी अधिकारी, रूड़की के समक्ष वाद दाखिल किया था।

शिकायतकर्ता ने आगे बताया कि इससे पहले भी कानूनगो कृष्णपाल ने फ़ाइल पर रिपोर्ट लगाने के बदले 4000 रुपये की रिश्वत ली थी। इस बार उसने जमीन के बंटवारे से संबंधित फ़ाइल को चकबन्दी अधिकारी को भेजने के लिए अपनी आख्या (रिपोर्ट) लगाने के एवज में अतिरिक्त 2000 रुपये की मांग की।

शिकायत मिलने के बाद सतर्कता अधिष्ठान, देहरादून सेक्टर की ट्रैप टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम ने कानूनगो कृष्णपाल पर नजर रखी और बुधवार को उसे शिकायतकर्ता से 2000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ उसे गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.