देहरादून
विधान सभा सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री धामी ने लिया फैसला और सशक्त भू कानून लाने के लिए मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा के पटल पर पेश किया जाएगा भू कानून का मसौदा।
👉🏽उत्तराखंड में अब एक सख़्त भू कानून हरिद्वार और उधमसिंह नगर के अलावा शेष 11 जिलों में कृषि व बागवानी के लिए भूमि नहीं खरीद सकेंगे राज्य के बाहर के लोग
👉🏽शेष प्रयोजन के लिए ज़मीन ख़रीदने की सरकार से लेनी होगी अनुमति
👉🏽रहने के लिए एक व्यक्ति अपने परिवार के लिए जीवन में एक बार ढाई सौ वर्ग मीटर ज़मीन खड़ी सकेगा राज्य के बाहर का व्यक्ति
👉🏽 भूमि ख़रीदते समय सब रजिस्ट्रार को देना होगा शपथ पत्र