भाजपा प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास ने जिलाध्यक्ष के चुनाव संचालन हेतु 57 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

भाजपा प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास ने जिलाध्यक्ष के चुनाव संचालन हेतु 57 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की

देहरादून

भाजपा ने संगठन पर्व के अंतर्गत जिला अध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी खजान दास द्वारा जिला अध्यक्ष के चुनावों के संचालन हेतु पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।

प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत 21 से 28 फरवरी तक जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया चलेगी। प्रदेश के सभी 19 सांगठनिक जिलों के अनुशार कुल 57 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।

जिनमें उत्तरकाशी में बतौर पर्यवेक्षक हेमंत त्रिवेदी, रमेश गाड़िया और गोविंद अग्रवाल, चमोली के लिए शिव सिंह बिष्ट, मेहरबान सिंह रावत और अतर सिंह तोमर, रुद्रप्रयाग के लिए पुनीत मित्तल, मधु भट्ट और राम सुंदर नौटियाल, टिहरी विनय रोहेला, अनीता ममगई और ओमवीर सिंह राघव, देहरादून ग्रामीण विनय गोयल, श्याम डोभाल और गीता रावत, देहरादून महानगर दान सिंह रावत, ऋषि कंडवाल और आशीष गुप्ता, ऋषिकेश विश्वास डाबर, विजय कपरवान और रमेश चौहान, हरिद्वार सुरेश भट्ट अभिमन्यु कुमार और रविंद्र कटारिया, रुड़की सौरभ थपलियाल, नेहा जोशी और बलजीत सोनी, पौड़ी चंडी प्रसाद भट्ट, जोगिंदर पुंडीर और शशांक रावत, कोटद्वार कैलाश पंत, स्वामी यतीश्वरानंद और डॉक्टर स्वराज विद्वान, पिथौरागढ़ दीपक मेहरा,अनिल कपूर डब्बू और समीर आर्य, बागेश्वर दीप भगत, अजय वर्मा और राजेंद्र रावत, रानीखेत प्रकाश हरबोला, कुंदन लटवाल और खूब सिंह विकल, अल्मोड़ा बलवंत सिंह भौंर्याल, राकेश नैनवाल और तरुण बंसल, चंपावत दिनेश आर्य, राम मेहरोत्रा और वीरेंद्र वल्दिया, नैनीताल आशा नौटियाल रवि मोहन अग्रवाल और रामपाल सिंह, काशीपुर डॉ. देवेंद्र भसीन,गणेश भंडारी और भावना मेहरा, उधम सिंह नगर कुसुम कंडवाल, देवेंद्र ढैला और डॉ.जोगिंदर पाल रौतेला के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.