कांग्रेस कमेटी ने प्रदर्शन कर जिलापूर्ति अधिकारी को राशन की दुकानों से हों रही समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा

देहरादून

मंगलवार को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महामंत्री विनोद चौहान के नेतृत्व में देहरादून में हो रही खाद्य आपूर्ति को लेकर विभिन्न समस्याओं हेतु जिला आपूर्ति कार्यालय में प्रदर्शन कर जिला आपूर्ति अधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने अधिकांश मांगों पर सहमति व्यक्त करते हुए जल्द ही समस्याओं को। सुलझाने का आश्वासन दिया।

ज्ञापन मे लिखी गई समस्याएं निम्न प्रकार हैं…

1. सरकारी राशन की दुकान में बहुत से लोग अपना राशन नहीं लेते उस बचे राशन का क्या होता है।

2. राशन की दुकान पर स्पष्ट लिखा जाए कि सफेद और पीले राशनकार्ड में कितना राशन मिलता है।

सफेद राशन कार्ड बनने का कार्य पिछले दो वर्षों से बंद पड़ा है सफेद कार्ड बनाने का कार्य सुचारू रूप से शुरू किया जाए।

3. जनता का हित देखकर राशन की दुकान सुबह 8:00 बजे से 5:00 बजे तक प्रतिदिन खुली होनी चाहिए।

4. समय-समय पर राशन कार्डों की जांच होनी चाहिए

5. जिन परिवारों के बच्चे घर से बाहर रह रहे हैं उनका नाम राशन कार्ड में है उनके नाम की राशन नहीं मिलनी चाहिए।

6. प्रतिमाह राशन की दुकान का सर्वे होना चाहिए

7. सरकारी राशन की दुकान किसी और के नाम पर है और चला कोई और रहा है ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उस दुकान को किसी विकलांग व्यक्ति या विधवा महिला को हस्तांतरित कर देना चाहिए।

8. जिसके नाम राशन कार्ड है राशन उसी को मिलता है जबकि राशन घर के किसी भी सदस्य को मिलना चाहिए।

9. फिंगर स्कैनिंग प्रणाली पर बदलाव होना चाहिए कभी-कभी फिंगरप्रिंट हाथ गन्दे होने के कारण या अन्य किन्हीं कारणों से फिंगर प्रिंट मैच नहीं होते और लोगों को राशन नहीं मिल पाता इस प्रणाली में सुधार होना चाहिए।

10. सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में जो गेहूं चावल आता है वह निम्न स्तर का होता है जो खाने योग्य नहीं होता है जनता को सही राशन दें। गुणवत्ता खराब हो जाती है इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

11. राशन कार्डों को बनाने की प्रक्रिया में तेजी से काम होना चाहिए जिससे कि आम जनता को उससे मिलने वाले फायदे मिल सके।

12. बीपीएल कार्ड धारकों में कई ऐसे लोग हैं जो बीपीएल कार्ड के हकदार नहीं है लेकिन उनके पास बीपीएल कार्ड है बीपीएल कार्ड धारकों का सर्वे आवश्यक हो जाना चाहिए एवं जांच कर कर गलत पाए गए लोगों के कार्ड निरस्त किया जाए।

प्रदर्शन के दौरान पार्षद अर्जुन सोनकर, पूर्व पार्षद अनूप कपूर, राहुल शर्मा,व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष सुनील बांगा, विजय गुप्ता, तेजेंद्र रावत, संजय मौर्य, आदर्श सूद, गगन छाछर, अर्पण सहलाल, विक्की गोयल, राजेंद्र घई, देशराज शर्मा, सुनील नौटियाल, मोहन रावत, प्रमोद शर्मा, अनिल उनियाल, रामबाबू, गौरव रावत, प्रमोद शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.