देहरादून
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे, प्रदेश महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरिजेश कांडपाल के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को कुमाऊं एवं गढ़वाल दोनों मंडलों के समस्त जनपदों की एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों मंडलों के जिलाध्यक्षों एवं जिला मंत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
बैठक में तय किया गया कि शीघ्र ही परिषद की प्रान्तीय कार्यकारिणी के विस्तार के साथ ही कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल का मंडलीय अधिवेशन आयोजित किया जाएगा तथा कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल की मंडल की नई कार्यकारिणी गठित की जाएगी ।
प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे के अनुसार मंडलीय अधिवेशन से पूर्व प्रांत स्तर की टीम द्वारा दोनों मंडलों के जिलों का व्यापक दौरा किया जाएगा, जिससे कार्मिकों की समस्याओं से अवगत होने के साथ ही, परिषद के मंडलीय अधिवेशन हेतु समय एवं स्थान भी तय किया जाएगा।