डीजीपी के नाम से एसपी से 50 हजार खाते में डलवाने को बोलने वाले 6 अभियुक्तों में से 4 राजस्थान से गिरफ्तार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

डीजीपी के नाम से एसपी से 50 हजार खाते में डलवाने को बोलने वाले 6 अभियुक्तों में से 4 राजस्थान से गिरफ्तार

देहरादून/रुद्रप्रयाग

उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ के नाम से रुद्रप्रयाग के एसपी को व्हाटसएप मैसेज भेजा गया और एसपी से 50 हजार रुपए एक खाते में जमा कराने को कहा गया था। हालांकि पुलिस ने करवाई करते हुए इस मामले में चार युवकों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है।

रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने बताया कि एक माह तक की गई गहन जांच के बाद चार आरोपियों को राजस्थान के बीकानेर से गिरफ्तार किया गया है।

एसपी कोंडे के मुताबिक 6 जनवरी को उनके सरकारी मोबाइल फोन नंबर पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप संदेश आया। संदेश भेजने वाले व्यक्ति ने अपना परिचय उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ के रूप में देते हुए एक बैंक खाते में 50 हजार रुपए जमा कराने को कहा था।

SP कोंडे ने कहा कि मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल जांच शुरू की गई। उन्होंने बताया कि साइबर प्रकोष्ठ के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार भट्ट के नेतृत्व में हुई जांच में संदेश भेजने वाले व्यक्ति के बताए बैंक खाते और मोबाइल नंबर के तार महाराष्ट्र और राजस्थान से जुड़े मिले।

कोंडे के अनुसार, पुलिस दलों ने इन राज्यों में एक महीने तक डेरा डाले रखा और स्थानीय स्तर पर छापेमारी तथा एआई व मोबाइल फोरेंसिक तकनीक से की गई जांच के माध्यम से अपराध में प्रथम दृष्टतया छह लोगों की संलिप्तता पाई गई। उन्होंने बताया कि इनमें से फिलहाल चार आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया गया। बाकी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

कोंडे के मुताबिक, आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर रुद्रप्रयाग ले आया गया है और उनकी पहचान राजू प्रजापत, ललित किशोर उपाध्याय, बलवान हुसैन तथा मोहम्मद अयूब के रूप में हुई है। मामले का खुलासा करने वाली टीम को कोंडे ने 2,500 रुपए और प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून-व्यवस्था) ने 5,000 रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.