बर्फबारी के चलते बंद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी तक खुला, सुक्खी टॉप तक 4×4 वाहन नॉनस्किड चेन लगा जा पाएंगे, युद्धस्तर पर कार्य जारी.. डीएम बिष्ट – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बर्फबारी के चलते बंद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी तक खुला, सुक्खी टॉप तक 4×4 वाहन नॉनस्किड चेन लगा जा पाएंगे, युद्धस्तर पर कार्य जारी.. डीएम बिष्ट

देहरादून/उत्तरकाशी

पिछले दिनों लगातार हुए हिमपात के कारण सीमांत टकनौर क्षेत्र में अवरूद्ध सड़कों को खोलने तथा क्षतिग्रस्त हुई बिजली की ट्रांसमिशन लाईनों की मरम्मत का काम शनिवार को दिन भर युद्धस्तर पर जारी रहा।

मरम्मत के काम के चलते दोपहर बाद गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुक्खी तक यातायात हेतु खोल दिया गया है और झाला गांव तक विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने हिमपात से प्रभावित गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने में जुटे BRO के साथ ही सीमांत उपला टकनौर क्षेत्र में बिजली, पानी एवं संचार सुविधाओं की बहाली के काम में जुटे विभागों व संगठनों के प्रयासों की सराहना भी की और कहा कि हिमाच्छादित क्षेत्र में नागरिक सुविधाओं को सुचारू बनाये रखने के काम को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाय।

जिला आपातकालीन परिचान केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार वर्तमान समय में जनपद मुख्यालय व जनपद के समस्त तहसील क्षेत्रों तथा गंगोत्री, यमुनोत्री धामो में मौसम साफ रहा।

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग स्थान डबरानी तक यातायात हेतु सुचारू कर डबरानी से सुक्खी टॉप तक डबरानी पुल, सोनगाड सहित अनेक स्थानों पर अवरूद्ध सड़क को भी खोल दिया गया है। डबरानी से सुक्खी टॉप तक सुरक्षा के दृष्टिगत फिलहाल फोर-बाई-फोर वाहनों को नॉनस्किड चेन के साथ ही आवागमन की सलाह दी गई है। सुक्खी टॉप से गंगोत्री तक बर्फबारी के कारण अवरुद्ध सड़क को खोलने के लिए बीआरओ के द्वारा विभिन्न स्थानों पर जेसीबी व लोडर मशीनों को काम पर जुटाया गया है। इस क्षेत्र में सड़क खोलने का काम प्रगति पर है। यूपीसीएल ने भी सोनगाड सहित अन्य स्थानों पर क्षतिग्रस्त लाईनों की मरम्मत कर झाला गांव तक बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी है और विद्युतकर्मी झाला से हर्षिल क्षेत्र तक लाईनों की मरम्मत का काम में जुटे हैं। क्षेत्र की संचार सेवाओं को सुचारू बनाए रखने के लिए भी संचार कंपनी की एक टीम हर्षिल क्षेत्र के लिए रवाना की गई है। वहीं यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सहित धरासू से बड़कोट तथा उत्तरकाशी-लम्बगांव मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू रूप से खुला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *