देहरादून/उत्तरकाशी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तरकाशी आगमन पर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने दी शुभकामनाएं।
गंगोत्री क्षेत्र से पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर्षिल और मुखवा आगमन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह उत्तरकाशी जनपद के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है। प्रधानमंत्री की इस यात्रा से न केवल इन पावन स्थलों का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व और अधिक प्रचारित होगा, बल्कि पर्यटन और आस्था से जुड़ी गतिविधियों को भी नई ऊंचाइयां मिलेंगी।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की देवभूमि में प्रधानमंत्री की उपस्थिति से आध्यात्मिक चेतना का संचार होगा और इस क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी। हर्षिल और मुखवा जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि होगी।
सजवाण ने कहा कि उत्तराखंड के प्रत्येक नागरिक के लिए यह गर्व का विषय है और हम सभी प्रधानमंत्री के भव्य स्वागत के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं।
वहीं पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन
ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार और धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि पीएम ने केंद्रीय कैबिनेट बैठक में उत्तराखंड को सौगात देने का काम किया। हर्षिल आने से पहले ही उन्होंने प्रदेश को एक नई सौगात के रूप में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक, गोविंद घाट से हेमकुंड साहिब तक, रोपवे देने का निर्णय लेकर हमारे श्रद्धालुओं की यात्रा अब कम समय में सफल और सुगम होगी।