कांग्रेस के एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में युवानेता मदन लाल ने पीसीसी अध्यक्ष करण माहरा के हाथों लिया कार्यभार – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

कांग्रेस के एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में युवानेता मदन लाल ने पीसीसी अध्यक्ष करण माहरा के हाथों लिया कार्यभार

देहरादून

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के एससी विभाग के नवनियुक्त अध्यक्ष मदनलाल ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया।

कांग्रेस भवन मे आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण माह द्वारा एससी विभाग के ऑफिस में नव नियुक्त उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी एससी विभाग के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में मदनलाल को विधिवत कार्यभार सौंपा गया।

इस अवसर पर पीसीसी अध्यक्ष माहरा ने कहा कि आज इस विभाग की उत्तराखंड में बहुत बड़ी भूमिका और बड़ी जिम्मेदारी भी है कि वह अपने लोगों के बीच जाकर कांग्रेस की नीति और विचारों से उनको अवगत कराने का कार्य करें। क्योंकि कांग्रेस लगातार संविधान को बचाने की बात करती आई है उसके लिए हमारे नेता राहुल गांधी सड़क से लेकर संसद तक पैदल यात्रा के माध्यम से संघर्ष और लड़ाई करने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी का मानना है कि जिस समाज की जितनी जनसंख्या है उसके हिसाब से उसकी भागीदारी भी होनी चाहिए इसके लिए पूरे देश में कांग्रेस लगातार काम कर रही है, उन्होंने मदन लाल से कहा कि वह भी समाज के हर व्यक्ति के पास जाकर उसके अधिकार के लिए लड़ाई लड़ने का काम करें,उनके विकास की बात करें,समाज में फैल रही कुरीतियों के खिलाफ, अत्याचारों के खिलाफ, महिलाओं की रक्षा के लिए युवाओं के रोजगार के लिए आवाज उठाने की बात करें।

इस अवसर पर मदन लाल ने अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की नीतियों को पूरे समाज में फैलाकर उन्हें जागृत और जागरूक करने का काम करेंगे साथ ही जो प्यार और विश्वास लोकसभा चुनाव में दलित समाज के लोगों ने कांग्रेस में जताया था उसे कायम करने के लिए उनके बीच जाकर उनके न्याय के लिए संघर्ष और उनके खिलाफ हो रहे किसी भी प्रकार के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष करते हुए उन्हें पुनःकांग्रेस की मुख्य धारा में जोड़कर उनका विकास करने का काम करेंगे।

इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर और इंटक के प्रदेश अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट ने भी मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला प्रदेश महासचिव वीरेंद्र पोखरियाल महानगर अध्यक्ष जसविंदर सिंह नवीन जोशी प्रदेश मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि राजकुमार जायसवाल पूर्व महानगराध्यक्ष लालचंद शर्मा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एससी विभाग दर्शन लाल पार्षद अर्जुन सोनकर पार्षद कमला देवी अर्जुन पासी मुकेश सोनकर जगदीश धीमान आशा मनोरमा शर्मा डोबरियाल कांग्रेस सेवा दल की महानगर अध्यक्ष सावित्री थापा संजय कनोजिया मंजू चौहान उषा जाटव अशोक सुनीता सिंह अमित तलवार कैलाश वाल्मीकि आशीष देसाई पंकज राणा शाहिद अहमद जमाल गगन विकास चौहान पंकज छेत्री धर्मपाल गागर संजय गौतम और देवेंद्र सिंह संजय बिल्ला राजीव चौधरी टी सी भारती आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

बताते चलें कि मदनलाल पूर्व में डीबीएस पीजी कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष रहे हैं। जिनकी शैक्षिक योग्यता बीए एमए एलएलबी है।
और जो कि अपने राजनीतिक जीवन में पूर्व महानगर महामंत्री देहरादून, कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संयोजक एससी विभाग होने के साथ ही एआईसीसी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर भी रह चुके हैं।
इससे पूर्व उत्तराखंड राज्य बन जाने के बाद प्रदीप टम्टा पार्टी के अनुसूचित विभाग के प्रथम प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं जिनके बाद डॉ जीतराम, सुनील मेंगवाल,राजकुमार और दर्शन लाल के बाद पार्टी ने मिलनसार और पार्टी के प्रति समर्पण की भावना को देखते हुए मदन लाल पर भरोसा जताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.