किसी भी विभाग, एजेंसी या संस्था ने ट्रैफिक लाइट या CCTV कैमरे लगाए हों,अब इनका संचालन और रख रखाव गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस विभाग करेगा

देहरादून

अब प्रदेशभर में शहरी विकास विभाग के अंतर्गत निकायों में लगने वाले यातायात संचालन के लिये स्थापित ट्रैफिक लाईट एवं कैमरे पुलिस विभाग द्वारा संचालित किये जाएंगे। इस प्रस्ताव पर शहरी विकास मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी सहमति प्रदान की है।

शहरी विकास मंत्री डा. अग्रवाल ने बताया कि यातायात के संचालन को ट्रैफिक लाईट एवं कैमरा चाहे वे किसी भी विभाग व एजेंसी के द्वारा स्थापित किये गये हो, का संचालन अब गृह विभाग के अंतर्गत पुलिस विभाग द्वारा किया जाएगा। इसी तरह ट्रैफिक लाईट व कैमरे का रखरखाव भी पुलिस विभाग द्वारा ही किया जाएगा।

डा. अग्रवाल ने बताया कि आईटीडीए द्वारा पूर्व की भांति इन ट्रैफिक लाईट एवं कैमरा के संचालन से संबंधित डाटा होस्टिंग की सुविधा अपने डाटा सेंटर के माध्यम से प्रदान की जाती रहेगी। इसके संचालन का व्यय का वहन भी आईटीडीए द्वारा ही किया जाएगा।

बता दें कि अभी तक निकाय क्षेत्रों में लगने वाले कैमरों का संचालन निकाय स्तर पर किया जाता था। सुरक्षा दृष्टिगत, कानून व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने को, चालान तथा जवाबदेही तय करने के लिये यह निर्णय लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.