विदेश मंत्रालय में डायरेक्टर , IFS जितेंद्र रावत ने की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या, उसी 8मारत में वह पहली मंजिल पर अपनी मां के साथ रह रहे थे

देहरादून/दिल्ली

भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में एक इमारत की चौथी मंजिल से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, अधिकारी की पहचान जितेंद्र रावत (उम्र 35-40 वर्ष) के रूप में हुई है। उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में ही रह रहे हैं।

पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में किसी गड़बड़ी का संदेह नहीं है। अधिकारी विदेश मंत्रालय में ‘ओवरसीज एंप्लॉयमेंट्स एंड प्रोटेक्टरेट जनरल ऑफ एमिग्रेंट्स’ के निदेशक थे।

सूत्रों ने बताया कि अधिकारी अवसाद से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था तथा उनकी मां विदेश मंत्रालय (एमईए) की सोसायटी की पहली मंजिल पर उनके साथ रह रही थीं। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘आईएफएस अधिकारी की पहचान जितेंद्र रावत के रूप में की गई है। वह पहली मंजिल पर रहते थे, वे चौथी मंजिल पर गए और वहां से छलांग लगा दी। हमें घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published.