देहरादून/हल्द्वानी
रविवार की शाम हल्द्वानी में एक सनसनीखेज वारदात से अफरा तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैनीताल रोड स्थित जजी कोर्ट के बाहर रविवार को फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हो गई। दो पक्षों में हुई आपसी कहासुनी के बाद लड़ाई में एक युवक को सिर में गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घायल को तत्काल कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
घायल का नाम वैलजली लॉज निवासी हनी प्रजापति पुत्र रमेश प्रजापति बताया जा रहा है । घटना के बाद घायल युवक के परिजन और समर्थक अस्पताल में इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते वहां भारी भीड़ जुट गई । हालांकि मौकेवपर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार से लोगो को समझाया और घटना के बाद पुलिस जॉच मे जुट गई है।
प्लेस का कहना है कि इस पर कई एंगल से जांच की जाएगी। जिस हथियार से गोली चली है वह अवैध है या लाइसेंसी और यदि लाइसेंस लिया गया है तो किसके नाम से है। फिलहाल पुलिस झगड़े के कारणों की भी जांच कर रही है।