दुखद ..दो दिनों में दून पुलिस के दो जवानों का बीमारी के चलते हुआ आकस्मिक निधन, एसएसपी ने जताया शोक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दुखद ..दो दिनों में दून पुलिस के दो जवानों का बीमारी के चलते हुआ आकस्मिक निधन, एसएसपी ने जताया शोक

देहरादून
दून पुलिस के दो जवानों का बीमारी के चलते निधन हो गया, SSP अजय सिंह और विभाग ने धोक प्रकट किया है।
शनिवार को पुलिस लाइन देहरादून में नियुक्त कांo नाoपुo राजेन्द्र प्रसाद का बीमारी के कारण आकस्मिक निधन हो गया।
राजेन्द्र प्रसाद लंबे समय से किडनी तथा लिवर की बीमारी से ग्रस्त थे, जिनका एम्स ऋषिकेश से उपचार चल रहा था, जो 1 सप्ताह पूर्व ही एम्स से डिस्चार्ज होकर घर आये थे, पर दोबारा स्वास्थ्य खराब होने के कारण परिजनों द्वारा 3 दिन पूर्व उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया था, जहाँ आज उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दुख की इस घडी में शोक संतृप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने के लिये ईश्वर से कामना की।
दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद मूल रूप से ग्राम – जाखनी, जनपद पिथौरागढ़ के रहने वाले थे तथा वर्ष 2022 में पुलिस विभाग में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे, दिवंगत राजेन्द्र प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी तथा 3 बच्चे जिनमें 2 पुत्री तथा 1 पुत्र है, जो वर्तमान में त्यागी रोड देहरादून में किराये पर रह रहे है।
शनिवार को ही कोतवाली नगर देहरादून(रिपोर्टिंग पुलिस चौकी लख्खीबाग) में नियुक्त कांo नाoपुo दयाराम यादव जी का हृदयघात होने के कारण आकस्मिक निधन हुआ।
दिवंगत दयाराम यादव उम्र 50 वर्ष मूल रूप से ग्राम: पलिया, थाना बिरनो, जिला गाजीपुर, उत्तरप्रदेश के रहने वाले थे तथा वर्ष 1995 में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published.