दंतेवाड़ा में हुई मुठभेड़ में 25 लाख के ईनामी माओवादी सहित 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर,मंगलवार को सर्च ऑपरेशन दिन भर चला – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दंतेवाड़ा में हुई मुठभेड़ में 25 लाख के ईनामी माओवादी सहित 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर,मंगलवार को सर्च ऑपरेशन दिन भर चला

देहरादून /छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं।

इनमें 25 लाख रुपए का इनामी माओवादी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली भी शामिल है। घटनास्थल से इंसास राइफल, 303 राइफल समेत भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए हैं। इनमें 25 लाख रुपए का इनामी माओवादी सुधीर उर्फ सुधाकर उर्फ मुरली भी शामिल है। इसके साथ ही घटनास्थल से इंसास राइफल, 303 राइफल सहित भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। मंगलवार को सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी रखा गया।

पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर स्थित गीदम थाना क्षेत्र के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली के सरहदी इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद डीआरजी और बस्तर फाइटर्स की टीम लगभग माओवादी विरोधी अभियान पर निकली थी लेकिन सुरक्षा बलों को देखते ही नक्सली गोलीबारी करने लग गए थे।

सुबह 8 बजे के लगभग हुई मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलीबारी चलती रही। जहां पुलिस ने लगातार नक्सलियों के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी की। इस दौरान तीन नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ तीन नक्सलियों के शव भी बरामद किए गए हैं। मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है।

बताया जाता है कि नक्सलियों के बड़े कैडर के जमा होने की सूचना पर लगभग 500 जवान कोर इलाके में पहुंचे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार, इंद्रावती नदी के पार बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमा होने की सूचना पर दंतेवाड़ा और बीजापुर से जवानों की टीम एक दिन पहले मुठभेड़ स्थल पर रवाना की गई है। जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *