प्रमुख सचिव एल.फेनई ने उपभोक्ता तस्करी,ओवर रेट्स आदि शिकायत करने को लेकर किया QR कोड जारी,हर वाइन शॉप पर लगेगा QR code – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रमुख सचिव एल.फेनई ने उपभोक्ता तस्करी,ओवर रेट्स आदि शिकायत करने को लेकर किया QR कोड जारी,हर वाइन शॉप पर लगेगा QR code

देहरादून

बृहस्पतिवार को प्रमुख सचिव आबकारी एल०फैनई द्वारा आबकारी विभाग से सम्बन्धित विभिन्न शिकायतों / सुझावों हेतु एक QR CODE लांच किया गया।

उनके द्वारा बताया गया कि यह QR CODE समस्त आबकारी कार्यालयों, अनुज्ञापानों पर चस्पा करवाया जाएगा। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अवैध शराब निर्माण, तस्करी तथा मदिरा अनुज्ञापनों के विरूद्ध अपनी शिकायत दर्ज करा सकेगा।

QR CODE पर शिकायत दर्ज होते ही विभागीय कंट्रोल रूम में प्राप्त होगी, जिसका निराकरण मैदानी क्षेत्रों में 24 घण्टे तथा दूरस्थ जिलों में 48 घण्टे में किये जाने का प्रावधान किया गया है। विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर इसकी समीक्षा की जाएगी।

कार्यक्रम में आबकारी आयुक्त हरिचन्द्र सेमवाल, अपर आबकारी आयुक्त (प्रशासन) नरेन्द्र सिंह, अपर आबकारी आयुक्त, पी०एस०गर्याल, अपर आबकारी आयुक्त, बी०एस०चौहान, संयुक्त आबकारी आयुक्त, टी०के०पन्त, उप आबकारी आयुक्त प्रभाशंकर मिश्रा, उप आबकारी आयुक्त आलोक शाह, वरिष्ठ वित्त अधिकारी शुभम तोमर, सहायक आबकारी आयुक्त दीपाली शाह, सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती रेखा जुयाल भट्ट, प्रभारी आबकारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम सुश्री सरोज पाल, कन्ट्रोल रूम संचालक श्री भुवनचन्द्र पंत आदि उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *