प्रदेश महिला कांग्रेस ने सहकारिता एवं स्वाास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के सरकारी आवास पर बेतहाशा बढ़ती स्कूली फीस समेत अन्य मांगो को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

प्रदेश महिला कांग्रेस ने सहकारिता एवं स्वाास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के सरकारी आवास पर बेतहाशा बढ़ती स्कूली फीस समेत अन्य मांगो को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन

देहरादून

मंगलवार को प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने एलयूसीसी, स्कूलों द्वारा मनमाने ढ़ंग से बेतहासा फीस बढोतरी किये जाने एवं कुट्टु के आटे मंे मिलावट किये जाने के विरोध में सहकारिता एवं स्वाास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के निवास पर जोरदार प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर रौतेला ने कहा कि एलयूसीसी घोटले ने जिस तरह देवभूमि को कलंकित करने का किया है वह किसी से छुपा नही है। उन्होंने कहा विभाग द्वारा द लोनी अर्बन मल्टी क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कॉपरेटिव सोसायटी के खिलाफ निवशकों ने जिस प्रकार जगह-जगह अपने पैसों को वापस दिये जाने हेतु प्रर्दशन किये हैं वह निश्चित रूप से देवभूमि को शर्मसार करने वाला है।

उन्होंने कहा कि निवेशकों ने सोसायटी पर इस लिए विश्वास किया था कि सोसायटी भारत के कृषि मंत्रालय में पंजीकृत थी। परन्तु जिस तरह से सोसायटी द्वारा अपने पोर्टल को बन्द किया गया है। उससे साफ जाहिर है कि वह जनता के पैसे को ऐंठने के लिए इस तरह पोर्टल बनाकर जनता को ठगने का काम कर रही है, जिसे बर्दास्त नही किया जायेगा। उन्होंने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार को उक्त सोसायटी का जबाव तलब कर जनता का पैसा सूद सहित पापस लौटाने का इंतजाम करना चाहिए। यदि जनता का पैसा नही लौटाया गया तो महिला कांग्रेस पूरे राज्य में सरकार व सोसायटी के खिलाफ जोरदार संधर्ष करेगी।

ज्योति रौतेला ने कुट्टु के आटे में मिलावट से बीमार हुए लोगों की प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि यह कोई नया मामला नही है, इससे पहले भी कई बार इस तरह के संगीन मामले हुए है। परन्तु सरकार ने इन मामलों से कोई भी सबक नही लिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि सरकार को इस तरह गंभीर मामलों में गहन जॉच कर उन लोगों के खिलाफ शख्त कार्यवाही करनी चाहिए, ताकि भविष्य मंे दूबारा ऐसा दुसाहस न कर सके।

ज्योति रौतेला ने स्कूलों द्वारा लगातार फीस बढोतरी किये जाने की निन्दा करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार बेरोजगारों ’को रोजगार देने में असफल सावित हुए है। रोजगार देने के बजाय बेरोजगारों को सरकार लाठियां व डण्डे मारने का काम कर रही है। आंखिर बडे हुई फीस गरीब व बेरोजगार कहॉ से देंगे।

उन्होंने कहा कि स्कूलों द्वारा ना केवल फीस ही बढाई गई है, बल्कि अपने चहेते बुकसेंलरों से कापी-किताबों में बेतहासा बढ़ोतरी कर बुकसेलरोें से भी प्रसेंटेज लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि स्कूलों एवं बुकसेलरों से सरकार व स्कूल मेनेजमेंट मिला हुआ है।

प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की वरिष्ट उपाध्यक्ष आशा मनोरमा शर्मा, महामंत्री निधि नेगी, अनुराधा तिवाड़ी, पुष्पा पंवार, सुशीला शर्मा, शोभा बडोनी, अमृता कौशल, दीपा चौहान, भावना, देवेन्द्र कौर, लीला देवी, मंजीत, शकुन्तला पुण्डीर, रेखा डिंगरा आदि सैकडों महिलायें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.