उत्तराखंड पुलिस में पूर्व DIG रहे IPS दिलीप सिंह कुंवर नियुक्त हुए राज्य के नए सूचना आयुक्त,आदेश जारी

देहरादून

सरकार ने राज्य सूचना आयुक्त में रिक्त चल रहे पद पर रिटायर्ड आईपीएस (पूर्व डीआईजी) दिलीप सिंह कुंवर को नियुक्ति किया है। उनकी नियुक्ति के बाद आयोग में कोरम की औपचारिकता भी पूरी हो गई है।

हालांकि इन दिनों राज्य में मुख्य सूचना आयुक्त और अन्य रिक्त पदों पर भी नियुक्ति की तैयारी चल रही है।

देहरादून के एसएसपी और डीआईजी पद से रिटायर्ड हुए आईपीएस अधिकारी दिलीप सिंह कुँवर को राज्य का नया सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने उन्हें यह अहम जिम्मेदारी सौंपी है। दलीप सिंह कुँवर उत्तराखंड पुलिस में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

कुंवर उत्तराखंड पुलिस में इंटेलिजेंस के पूर्व डीआईजी और देहरादून के एसएसपी भी रह चुके हैं। अपने कार्यकाल के दौरान वे अपनी कर्तव्यनिष्ठा और प्रभावी नेतृत्व के लिए जाने गए।

लगभग एक वर्ष पूर्व ही दिसम्बर 2023 में वह सेवानिवृत्त हुए थे। सरकार द्वारा 28 मार्च को उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया गया, जिसके बाद अब वे राज्य के सूचना आयोग में अपनी सेवाएँ देंगे। उनकी इस नियुक्ति को शासन में पारदर्शिता और सुचारु सूचना प्रणाली को बढ़ावा देने के रूप में देखा जा रहा है।

बताते चलें कि मूल रूप से चमोली जिले के गमसाली निवासी आईपीएस कुंवर बेहद सुलझे हुए अफसर हैं। इसी उम्मीद की जा रही है कि उनकी नियुक्ति का लाभ राज्य को अवश्य मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published.