देहरादून
आज विद्यालयी शिक्षा विभाग द्वारा S3WaaS फ्रेमवर्क पर आधारित भारत सरकार के दिशा निर्देशानुशार nic एवं Itda की सहायता से विभागीय वेबसाइट का शुभारंभ शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत द्वारा किया गया वेबसाइट में सुरक्षित, स्केलेबल एवं सुगम्य बनाया गया है। वेबसाइट साइबर हमलों से बचने के लिए सुरक्षित है । वेबसाइट को पाँच साल तक सिक्योरिटी ऑडिट की आवश्यकता नहीं है।
इसे विभागीय आवश्यकतानुसार हिंदी एवं अंग्रेजी में बनायी गई है जिसमे समस्त विभागीय सूचनाओं को नए स्तर से संकलित किया गया है जिसमे सूचना अधिकार के मैनुअल विभिन्न सेवा संवर्गों के सेवा नियमावलियां, स्थानांतरण अधिनियम, अशासकीय विनियम, विभिन्न संवर्गों की वरिष्ठता सूचियां इत्यादि को सहेजा गया है ।
बताते चलें कि S3WaaS (Secure, Scalable and Accessible Website as a Service) एक ऐसा फ्रेमवर्क है जिसे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा सरकारी संस्थाओं के लिए सुरक्षित, मापनीय और सुलभ वेबसाइटें बनाने के लिए विकसित किया गया है।इस अवसर पर सचिव विद्यालयी शिक्षा रविनाथ रमन, महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान, निदेशक माध्यमिक मुकुल कुमार सती , निदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय नौडियाल, मुकेश बहुगुणा राज्य आई टी प्रभारी आदि उपस्थित थे