बहन भाई बेच रहे थे ड्रग्स,जल्दी अमीर बनने की चाहत ने पहुंचा दिया जेल की सलाखों के पीछे – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

बहन भाई बेच रहे थे ड्रग्स,जल्दी अमीर बनने की चाहत ने पहुंचा दिया जेल की सलाखों के पीछे

देहरादून/डोईवाला

मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/व्यापार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

अभियान के अन्तर्गत दिनांक 06.04.2025 को कोतवाली डोईवाला पर गठित पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर जंगलात चौकी जौलीग्रान्ट के पास से 02 अभियुक्त भाई-बहिन को 21.45 ग्राम अवैध स्मैंक के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली डोईवाला पर मु0अ0सं0-86/25 धारा-8/21/29 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ में अभियुक्त सैनिक नाथ द्वारा बताया गया कि बरामद स्मैक को वह मंगलौर हरिद्वार से खरीदकर लाया था, अभियुक्त द्वारा डोईवाला व आसपास के क्षेत्रों में नशे के आदि व्यक्तियों को अवैध स्मैक सप्लाई की जाती थी तथा उसकी बहन अपने घर से अभियुक्त द्वारा भेजे गये नशे के आदी व्यक्तियों को अवैध स्मैक बेचती थी।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- सैनिक नाथ पुत्र केवलनाथ निवासी सपेरा बस्ती, भानियावाला, डोईवाला, देहरादून, उम्र-26 वर्ष

2- अंजली पत्नी अरूणनाथ निवासी सपेरा बस्ती, भानियावाला, डोईवाला, देहरादून, उम्र- 35 वर्ष

बरामदगी विवरण…

कुल 21.45 ग्राम अवैध स्मैक जिसकी बाजार में अनुमानित कीमत 6,50,000/- रूपये आंकी गई है।

पुलिस टीम…

01- व0उ0नि0 शिशुपाल राणा, कोतवाली डोईवाला

02- उ0नि0 सुमित चौधरी, चौकी प्रभारी जॉलीग्रांट

03- हे0का0 देवेन्द्र नेगी

04- हे0का0 जसपाल सिंह

05- कानि0 धर्मेन्द्र नेगी

06- कानि0 रविन्द्र टम्टा

07- म0नि0 सोनी चौहान।

Leave a Reply

Your email address will not be published.