अश्वारोही दल में कार्यरत पुलिसकर्मी अनुज सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर एसएसपी अजय सिंह ने जताया शोक – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

अश्वारोही दल में कार्यरत पुलिसकर्मी अनुज सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर एसएसपी अजय सिंह ने जताया शोक

देहरादून

पुलिस लाइन देहरादून के अश्वरोही दल में नियुक्त आरक्षी तनुज सिंह रावत का तीन धारा क्षेत्र, थाना देवप्रयाग, जनपद टिहरी गढवाल में हुई दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। दिवंगत तनुज सिंह रावत 40 वीं वाहिनी पीएसी में नियुक्त थे तथा वर्तमान में जनपद देहरादून के अश्वरोही दल सम्बद्ध चल रहे थे।

8 अप्रैल 2025 को तीन धारा क्षेत्र में पहाडी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर गम्भीर रूप से घायल हो गये थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिवंगत तनुज सिंह रावत के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट करते हुए, दुख की इस घडी में शोक सतंप्त परिवार को धैर्य व शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की।

दिवंगत तनुज सिंह रावत मूल रूप से ग्राम पलेठी, पो0 पलेठी, थाना नन्द प्रयाग, जनपद चमोली के रहने वाले थे तथा वर्ष 2023 में आरक्षी पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.