विधानसभा भवन के द्वितीय तल पर लगी आग,मौके पर पहुंच फायर और पुलिस को टीम के पहचाने से कोई नुकसान नहीं हुआ – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

विधानसभा भवन के द्वितीय तल पर लगी आग,मौके पर पहुंच फायर और पुलिस को टीम के पहचाने से कोई नुकसान नहीं हुआ

देहरादून

दून स्थित अति संवेदनदमशील और बेहद सुरक्षित माने जाने वाले विधानसभा भवन के द्वितीय तल पर बने कार्यालय में आग लग गई।

सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए थाना नेहरू कॉलोनी से पुलिस बल तथा फायर स्टेशन देहरादून से दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे। मौके पर दमकल के दो वाहनों द्वारा विधानसभा कैंटीन के ऊपर द्वितीय तल पर बने कार्यालय में लगी आग पर काबू पाया गया। आग से कार्यालय के खिड़की और दरवाजों पर लगे परदे जल गए तथा कार्यालय में रखी अन्य सामग्री को आंशिक नुकसान पहुँचा। प्रथमदृष्टया शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगना प्रतीत हो रहा है।

सूचना पर एसएसपी अजय सिंह द्वारा विधानसभा पहुंचकर उपस्थित अधिकारियों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तथा घटना के कारणों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.