देहरादून/टिहरी
तेज बारिश से पहाड़ों का जीवन जन जीवन अस्तव्यस्त हो जाता है। लगातार भारी बारिश के बाद ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर चंबा में अधिक मात्रा में मलबा आ गया जिससे एक बस और ट्रक मलबे मे दब गए।
बस ड्राइवर ने बताया कि वे गाड़ी के अंदर ही बैठे थे तभी अचानक ऊपर के गदेरे से पानी और मलबा एक साथ आ गया। पानी के साथ मलबा इतनी तेजी से आया कि उन्हे बस हटाने का समय तक नहीं मिला। हालांकि उन्होंने किसी तरह से भागकर जान बचाई। देखते ही देखते बस मलबे की चपेट में आ गई। ड्राइवर ने बताया कि उन्होंने बस निकालने की काफी कोशिश की। लेकिन वो अपने प्रयास में सफल नहीं हो सके।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नेशनल हाईवे के ऊपर हो रहे निर्माण कार्यों के कारण ये मलबा आया है। लोगों ने कहा कि वो पहले भी ऊपर डाले गए मलबे को लेकर डीएम को इसकी जानकारी दे चुके थे। लेकिन उनकी बात अनसुनी की गई। लापरवाही के चलते ही ये हादसा हुआ जिसमें बस और ट्रक मलबे में दब गए किसी की जान भेजा सकती थी।
गौरतलब है कि बुधवार को भी उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश हुई थी। उस बारिश ने गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक इसकी गूंज थी। चमोली जिले को थराली में बरसाती नाले में अचानक बहुत अधिक पानी आया और देखते ही देखते मलबे का ढेर लग गया था। उस मलबे में भी 10 से ज्यादा वाहन दबे थे।