यूकाडा की जांच में खुलासा, 1087 टिकट टूर ऑपरेटरों ने किए बुक,केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग शुरू होते ही हुई फुल,सरकार और अधिक पारदर्शी बनाएगी टिकट बुकिंग प्रक्रिया..यूकाडा – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

यूकाडा की जांच में खुलासा, 1087 टिकट टूर ऑपरेटरों ने किए बुक,केदारनाथ हेली सेवा बुकिंग शुरू होते ही हुई फुल,सरकार और अधिक पारदर्शी बनाएगी टिकट बुकिंग प्रक्रिया..यूकाडा

देहरादून

चारधाम यात्रा की तैयारियां अपने चरम पर हैं। सीएम धामी नहींचाहते कि किसी भी प्रकार की कोई कमी रह जाए इसके लिए वे लगातार तैयारियों की व्यवस्थाओं को लेकर बेहद गंभीर नजर आ रहे हैं,चीफ सेक्रेटरी समेत राज्य के आला अधिकारियों के साथ लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

इसके चलते चारधाम यात्रा मैकाबेवेसले श्रृद्धालुओं का उत्साह बेहद चरम पर दिख रहा है।

अकेले केदारनाथ धाम की बात करें तो केदार नाथ की यात्रा के लिए हेली सेवा टिकटों की बुकिंग में इस बार भी तीर्थयात्रियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

8 अप्रैल को आईआरसीटीसी द्वारा बुकिंग पोर्टल खोले जाने के महज एक घंटे के भीतर 2 से 30 मई तक के सभी टिकट फुल हो गए लेकिन इस पूरे मामले की पड़ताल उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) ने की है जिसके बाद जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि कुल 1044 हेली टिकटों में से 1087 टिकटों की बुकिंग टूर ऑपरेटरों के जरिए करवाई गई, जबकि 6148 टिकट तीर्थयात्रियों ने स्वयं बुक किए हैं।

इस मामले में यूकाडा के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी दयानंद सरस्वती ने बताया कि बुकिंग शुरू होते ही देशभर से तीर्थयात्रियों द्वारा टिकट बुक कराए गए। हालांकि टिकट इतनी तेजी से खत्म हो जाने के कारण कई लोगों को निराशा भी हाथ लगी है।

इस पर यूकाडा ने आईआरसीटीसी पोर्टल से बुकिंग का पूरा डेटा प्राप्त कर उसका विश्लेषण किया और उसके बाद बुकिंग कराने वाले लोगों से सीधे कॉल सेंटर के जरिए संपर्क साधा।

जांच में यह बात सामने आई कि कुछ टूर ऑपरेटरों ने एक साथ बड़ी संख्या में टिकट बुक कर लिए, जिससे आम तीर्थयात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग में कठिनाई हुई है। यूकाडा के अनुसार, कुल 1044 हेली टिकटों के जरिए अब तक कुल 23,176 तीर्थयात्रियों ने यात्रा के लिए बुकिंग करवाई है।

इनमें से पांच टिकट विदेशों से बुक किए गए हैं, जबकि देश के लगभग सभी राज्यों से श्रद्धालुओं ने टिकट बुक कराए गए हैं। यूकाडा के अधिकारियों ने बताया कि टूर ऑपरेटरों द्वारा बड़ी संख्या में टिकट बुक किए जाने की प्रक्रिया को लेकर जल्द ही समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ी तो नियमों में बदलाव भी किया जा सकता है जिससे आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दी जा सके।

बुकिंग प्रणाली में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए यूकाडा द्वारा निगरानी को और सख्त किया जा रहा है।

इस बीच राज्य सरकार ने भी बुकिंग प्रणाली में सुधार की दिशा में कदम उठाने के संकेत दिए हैं।

इस मामले में पर्यटन सचिव ने कहा है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो टूर ऑपरेटरों की भूमिका सीमित की जाएगी और बायोमेट्रिक अथवा आधार प्रमाणीकरण जैसी व्यवस्थाएं लागू की जा सकती हैं, ताकि टिकट की कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सके।

उल्लेखनीय है कि केदारनाथ धाम के लिए हेली सेवा हर साल तीर्थयात्रियों के लिए राहत का सुलभ जरिया बनती है, विशेषकर उन लोगों के लिए जो स्वास्थ्य या उम्र संबंधी कारणों से पैदल यात्रा नहीं कर पाते,लेकिन बीते कुछ वर्षों से हेली टिकटों की बुकिंग में टूर ऑपरेटरों की बढ़ती भूमिका और टिकटों की कालाबाजारी चिंता का विषय बनी हुई है।

यूकाडा की इस कार्रवाई के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में टिकट बुकिंग प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और यात्रियों के अनुकूल बना लिया जाएगा, जिससे हर श्रद्धालु को हक के आधार पर सेवा मिल पायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.