नैनीताल बैंक के प्रबंधक समेत 1 करोड़ से ज्यादा के गबन का आरोप,नियम विरुद्ध लिमिट की तय – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

नैनीताल बैंक के प्रबंधक समेत 1 करोड़ से ज्यादा के गबन का आरोप,नियम विरुद्ध लिमिट की तय

देहरादून/अल्मोड़ा

नैनीताल बैंक की एलआर साह रोड अल्मोड़ा स्थित शाखा के पूर्व प्रबंधक पर बैंक को एक करोड़ रुपये का चूना लगाने का आरोप लगा है। आरोप है कि पूर्व शाखा प्रबंधक ने दो लोगों की नियम विरुद्ध लिमिट तय कर दी।

वर्तमान में शाखा प्रबंधक की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस के मुताबिक, नैनीताल बैंक के मौजूदा शाखा प्रबंधक चंद्रशेखर तिवारी ने पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में कहा है कि 17 जनवरी 2023 से 24 जनवरी 2025 तक राहुल पंत निवासी त्यूनरा गोपाल धारा अल्मोड़ा, नगर की एलआर साह रोड स्थित शाखा में ब्रांच मैनेजर थे। राहुल ने पांच अक्तूबर 2024 को प्रियंक पंत निवासी आम्रपाली सफायर सेक्टर 45, नोएडा सेक्टर 37 गौतमबुद्ध नगर (यूपी) की 10 लाख रुपये की लिमिट तय कर दी।

बाद में बिना कोई आधिकारिक दस्तावेज लिए और बिना किसी संपत्ति को बंधक बनाए लिमिट बढ़ाकर 93.50 लाख रुपये कर दी। जबकि बैंक के नियमानुसार लिमिट 12.50 लाख रुपये ही बढ़ाई जा सकती थी।

आरोप है कि प्रियंक पंत ने विभिन्न तरीके से 93,49,632 रुपये अपनी तय लिमिट के आधार पर बैंक से निकाल लिए।

दूसरी ओर, प्रबंधक राहुल ने तीसरे आरोपी शुभम पंत निवासी धारानौला अल्मोड़ा की भी 10 लाख रुपये की लिमिट को 17 लाख रुपये कर दिया। यहां भी बैंक के नियमों का पालन नहीं किया गया। आरोपी ने खाते से 16,99,535 रुपय ट्रांसफर कर लिए। दोनों मामलों में बैंक को 10,16,7890 रुपये का घाटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.