देहरादून
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आंदोलन को धार देने के लिए NPS और UPS के विरोध में धरने प्रदर्शनों की लिस्ट NMOPS ने लिस्ट जारी की गई। इसको लेकर सभी जनपदों की कार्यकारिणी को विधिवत रूप से भेजे गए पत्र का मजमून कुछ यूं है,
समस्त जनपद अध्यक्ष / सचिव, पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन, NMOPS, उत्तराखण्ड ।
विषय:-नई पेंशन योजना (NPS) एवं यूनिफाईड पेंशन योजना (UPS) के विरोध में तथा पुरानी पेंशन योजना की बहाली हेतु पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आन्दोलन, NMOPS, उत्तराखण्ड द्वारा किये जाने वाले आगामी आन्दोलन कार्यक्रमों के सम्बन्ध में।
महोदय,
सर्वप्रथम आप सभी को गैरसैंण, जनपद चमोली मे आयोजित “आक्रोश मार्च” के सफल आयोजन हेतु बहुत-बहुत बधाई एवं आप सभी के प्रयासों हेतु आपको बहुत-बहुत साधुवाद। जैसा कि आप सभी को ज्ञात है कि दिनांक 01 मई 2025 को राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जाना प्रस्तावित है तथा इस कार्यक्रम के पश्चात आन्दोलन की निरन्तरता को बनाये रखने के लिये आगामी कार्यक्रम दिये जाने है, अतः प्रान्तीय अध्यक्ष जी एवं कार्यकारिणी द्वारा नई पेंशन योजना (NPS) एवं यूनिफाईड पेंशन योजना (UPS) के विरोध में तथा पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिये निम्नलिखित आन्दोलन कार्यक्रम दिये गये है :-
1. 01 मई, 2025, दिन- बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जंतर-मंतर, नई दिल्ली में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
2. 30 मई, 2025, दिन- शुक्रवार को तिलाडी शहीद दिवस के अवसर पर सभी जनपद मुख्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगें तथा बडकोट, उत्तरकाशी में वृहद स्तर पर तिलाडी शहीद स्थल पर पेंशन समागम कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें प्रान्तीय कार्यकारिणी तथा गढवाल मण्डल कार्यकारिणी आवश्यक रूप से प्रतिभाग करेगी।
3. 29 जून, 2025, दिन रविवार को सभी जनपद मुख्यालयों में पुरानी पेंशन की बहाली हेतु जनपद कार्यकारिणी के नेतृत्व में एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
4. माह जुलाई तथा अगस्त 2025 में समस्त जनपद कार्यकारिणी / ब्लॉक कार्यकारिणी सभी जनप्रतिनिधियों यथा नगर पंचायत / नगरपालिका अध्यक्ष, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष, विधायक, नेता प्रतिपक्ष, सांसद, मंत्रीगण एवं सभी राजनैतिक दलों के अध्यक्षों को पुरानी पेंशन की बहाली हेतु ज्ञापन का प्रेषण करेंगे तथा साथ ही साथ सदस्यता अभियान चलायेगें।
सभी जनपद अध्यक्ष / सचिवों से अनुरोध है कि अपने जनपद के सभी ब्लॉकों की कार्यकारिणी के साथ प्रत्येक ब्लॉक में उपरोक्त कार्यक्रमों हेतु जनजागरण कार्यक्रम यथासमय सम्पादित करें तथा अपने कार्यक्रमों की पूरी जानकारी प्रान्तीय कार्यकारिणी को अवश्य दें। साथ ही अपने जनपद में विभिन्न कार्मिक / शिक्षक संगठनों की जनपद कार्यकारिणी के साथ मिलकर उपरोक्त कार्यक्रमों की रूप-रेखा तैयार कर लें।
इसी आशा और विश्वास के साथ कि हम एकजुट हों और पूरे मनोयोग से उपरोक्त दिये गये आन्दोलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर अपनी पुरानी पेंशन बहाल करा सकें।
धन्यवाद ।