देहरादून/हरिद्वार
आपराधिक तत्वों पर लगाम लगाने के लिए कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के मंझे हुए नेतृत्व में लगातार सघन चैकिंग अभियान चला रही हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की।
कोतवाली लक्सर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम ने शुक्रवार को चैकिंग के दौरान वाहन स्विफ्ट डिजायर में सवार 04 संदिग्ध को दबोचकर उनके कब्जे से 220 किग्रा.नील गाय का मांस व मांस काटने के उपकरण बरामद किए।
बरामदगी के आधार पर पकड़े गए चारों आरोपित के खिलाफ कोतवाली लक्सर पर वन्य जीव सरंक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने बरामदगी में..
1-220 किलो नील गाय का मांस
2-मांस काटने के उपकरण
3-वाहन स्वीफ्ट डिजायर प्राप्त किया।
आरोपी का नाम पता-
1-आजम अली पुत्र इसरार अली नि0 बडा बगड सुल्तानपुर ps लक्सर हरिद्वार।
2-इरशाद पुत्र अशरफ अली नि0 ढाब मौहल्ला सुल्तानपुर ps लक्सर हरिद्वार।
3-फैसल पुत्र इकबाल नि0 बडा बगड सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
4-मोहब्बत मलिक पुत्र मिदा हसन निवासी ढाब मौहल्ला, सुल्तानपुर, कोतवाली लक्सर
हरिद्वार।