दून में टूरिस्ट सीजन शुरू होने से पहले ही टूट रहे पर्यटक,व्यापारियों की होने वाली है पौ बारह कटेगी इस बार चांदी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

दून में टूरिस्ट सीजन शुरू होने से पहले ही टूट रहे पर्यटक,व्यापारियों की होने वाली है पौ बारह कटेगी इस बार चांदी

देहरादून

दून के टूरिस्ट प्लेस में गर्मी की दस्तक होते ही बढ़ गई पर्यटकों की आमद,लेकिन पार्किंग की समस्या अभी से मुंह चिढ़ाने लगी है।
उत्तराखंड की राजधानी के चारों ओर टूरिस्ट प्लेस फैले हुए है। और देहरादून दिल्ली पंजाब हरियाणा और यूपी वालो की फेहरिस्त में सबसे ऊपर शामिल है। क्योंकि ये चारी तरफ से लोगो को पास होने के साथ ही सर्वसुलभ भी है।
सहस्त्रधारा हो या गुच्चू पानी, लच्छीवाला हो या मसूरी,ऋषिकेश हो या आसन बैराज, संतला देवी हो या फिर मालदेवता और शिखर फॉल हो या फिर हो मालसी का मिनी जू,टपकेश्वर हो या बुद्धा टेंपल, सब तरफ पर्यटकों की भरमार होनी शुरू हो गई है।
इतना ही बहुत है कि बस जिला प्रशासन इनको संभालने में और राजस्व बढ़ाने वाले साधनों को और अधिक अच्छी व्यवस्थाएं बढ़ाए। पार्किंग के लिए निर्धारित शुल्क और पर्यटन स्थलों पर होने वाली खामखां की झड़प जाम को रोकने के लिए पुलिस तत्पर रहे।
पर्यटक स्थलों पर बढ़ती भीड़ बता रही है कि हो जाइए तैयार हम आ रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुच्छ पानी में 7000 से ज्यादा और मालसी डियर पार्क चिड़ियाघर में 3000 हजार लोगों की आमद बता रही है कि इस बार दून में पर्यटक बहुत ज्यादा आने वाले हैं। इन छुट्टियों में दून के लोगों को थोड़ी बहुत परेशानी तो होगी ही लेकिन व्यापारियों के साथ बस टेंपो वालो और होटल वालों की पौ बारह होने वाली है।
बस दून के जिला प्रशासन और पुलिस को थोड़ी से मुस्तैदी दिखाने की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.