पीएम.श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में 54वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू, सहायक आयुक्त स्वाति ने फुटबॉल में किक मार किया उद्घाटन – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

पीएम.श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में 54वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई शुरू, सहायक आयुक्त स्वाति ने फुटबॉल में किक मार किया उद्घाटन

देहरादून

पीएम.श्री केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज 54वीं क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह रंगारंग कार्यक्रम के साथ धूमधाम से संपन्न हो गया।

25 अप्रैल तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बुधवार को विद्यालय में बॉक्सिंग फुटबॉल एवं टेबल टेनिस प्रतियोगिता के मुकाबले खेले गए। फुटबॉल में बीरपुर ने रायवाला क़ो 1- 0 से हराया। टीम की और से मयंक ने गोल किया।

एफआरआई और आईएमए के बीच संघर्ष पूर्ण मुकाबला हुआ और अपनी गलतियों के कारण आईएमए यह मैच 4-1 के अंतर से हार गया। एफआरआई की ओर राजीव थापा एवं विराट ने दो गोल मारे जबकि आइएमए की ओर से एकमात्र गोल रौनक ने किया, आज के तीसरे मुकाबले में ओएनजीसी अविरल के दो गोल के सहारे जीता। बॉक्सिंग एवं टेबल टेनिस के प्रारंभिक दौर के मुकाबले देर सांय तक जारी रहे, कल प्रतियोगिता में सेमीफाइनल मुकाबले खेले जायेंगे।

खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त स्वाति अग्रवाल द्वारा फुटबॉल को किक मारकर किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की उपप्राचार्य मनीषा मखीजा , मुख्य अध्यापिका आरती उनियाल, शिक्षक देवेंद्र सिंह,डी.एम लखेड़ा, राणा कादिर ,जब्बाद सीमा श्रीवास्तव, विनोद कुमार कपिल कुमार, गौरव कांत, अनु थपलियाल, रचना पंत आदि शिक्षक उपस्थिति थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.