चिन्हीकरण सहित अन्य लंबित मामलों को लेकर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के बैनर पर आंदोलनकारी पहुंचे डीएम ऑफिस – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

चिन्हीकरण सहित अन्य लंबित मामलों को लेकर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के बैनर पर आंदोलनकारी पहुंचे डीएम ऑफिस

देहरादून

बुधवार कों पूर्व घोषित कार्यक्रमानुसार चिन्हीकरण कें लम्बित मामलों कों लेकर राज्य आंदोलनकारी,उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी कें नेतृत्व मेँ शहीद स्मारक से एकत्र होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। पहलगाम की घटना कें चलते उग्र प्रदर्शन कें बजाय शान्तिपूर्ण माहौल में शिष्टमण्डल जिलाधिकारी से मिले।

उपजिलाधिकारी हरिगिरि ने उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच कें शिष्टमण्डल से मुलाकात कर ज्ञापन स्वीकार किया।

प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उपजिलाधिकारी कों चिन्हीकरण कें पुराने मामलों से अवगत कराते हुए बताता कि वर्ष 2021 से प्राप्त प्रार्थना पत्रों का चिन्हीकरण, कमेटी द्वारा चयन सूची का आज तक निस्तारण नहीं हो पाया है। फरवरी माह मेँ जिलाधिकारी द्वारा आंदोलनकारी संगठनों कें साथ बैठक आहूत की गई थी लेकिन उसका भी शासन से कोई परिणाम नहीं निकला है।

उपजिलाधिकारी द्वारा शिष्टमण्डल कों आश्वासत किया गया कि ज्ञापन जिलाधिकारी कें माध्यम से मुख्यमन्त्री कार्यालय कों प्रेषित किया जायेगा और जिलाधिकारी शीघ्र वार्ता से अवगत कराएंगे।

ज्ञापन देने मेँ जगमोहन सिंह नेगी , प्रदीप कुकरेती , चन्द्रकिरण राणा , पूरण सिंह लिंगवाल , सुरेश नेगी , मोहन खत्री , सुशील चमोली , बुद्धिराम रतूड़ी , हरी सिंह मेहर , अनुराग भट्ट , पुष्पलता सिलमाणा , राधा तिवारी , सुलोचना भट्ट , तारा पाण्डे , संगीता रावत , अरुणा थपलियाल , सुभागा फर्स्वाण , प्रभात डण्डरियाल , शान्ति शर्मा , आशा नौटियाल , रोशनी देवी , सरोजनी नौटियाल , देवेस्वरी रावत , पुष्पा रावत , विरेन्द्र सिंह , सुशीला चमोली , राजेश्वरी रावत , मीरा गुसांई , यशोदा रावत , सुनीता बहुगुणा ,कल्पेस्वरी राणा , सुरेन्द्र नेगी , शिला जखमोला , राजेश्वरी देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.