लिव इन रिलेशन शिप को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी मंच ने विरोध में दिया धरना,इस विषय पर बनी फिल्म को देखने का किया अनुरोध – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

लिव इन रिलेशन शिप को लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन कारी मंच ने विरोध में दिया धरना,इस विषय पर बनी फिल्म को देखने का किया अनुरोध

देहरादून

रविवार को गाँधी रोड़ स्थित दीनदयाल पार्क में उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच द्वारा पूर्व घोषणा कें तहत UCC के दुष्परिणाम एवं संस्कृति की रक्षा हेतु धरना आयोजित किया गया।

धरना कार्यक्रम का संचालन पूरण सिंह लिंगवाल एवं अध्यक्षता जगमोहन सिंह नेगी द्वारा किया गया।

इस मौके पर वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी पुष्पलता सिलमाणा एवं सुभागा फर्स्वाण कें साथ केशव उनियाल ने कहा कि हमारी देव भूमि की यें संस्कृति नहीं कि हम अपनी पीढ़ी कों लिव इन रिलेशनशिप जेसे सम्बन्धों की जानकारी दें औऱ घर औऱ समाज का माहौल खराब करें। सरकार तत्काल सामाजिक संगठनों व बौद्धिक समाज व धामों व पीठ कें पुजारियों से भी सम्पर्क कर लिव इन रिलेशनशिप शब्द कों हटाए जिससे समाज मॆं एक अच्छा सन्देश जाये औऱ देश प्रदेश की जनता सरकार का धन्यवाद औऱ स्वागत करे।

संगठन के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व सुलोचना भट्ट कें साथ उफ़तारा कें पूर्व अध्यक्ष एवं लिव इन रिलेशनशिप फिल्म कें लेखक व निर्देशक प्रदीप भण्डारी ने जोर देते हुये कहा कि इस कच्ची उम्र के दौर मॆं हम उन्हें बेहतर शिक्षा स्वास्थ्य व संस्कृति की रक्षा करना व उसका पालन करने के साथ ही राज्य कें संघर्ष कों याद कर प्रदेश मॆं सर्वांगीण विकास की बात सिखाएं ना कि लिविंग रिलेशनशिप जेसी बातों मॆं धकेले। उन्होंने मुख्यमन्त्री कों अवगत कराते हुये कहा कि पूरे विश्व मॆं ऐसी कानून नहीं औऱ ना ही भारत कें किसी राज्य मॆं यें कानून है। इसे तत्काल हटाया जाय अन्यथा जनजागरण कें माध्यम से प्रदेश वासी सड़कों पर होंगे।

प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती व महासचिव रामलाल खंडूड़ी कें साथ गणेश डंगवाल ने कहा कि सरकार इस विषय को लेकर गंभीरता से पुनर्विचार करें औऱ बेहतरीन समझ के अधिकारियों एवं संस्था कें प्रतिनिधियों कें साथ विचार विमर्श कर इस लिविंग रिलेशनशिप कों हटाए औऱ बेहतरीन उदहारण प्रस्तुत करें। अन्यथा उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी मंच जल्द सड़कों पर उतरने कों बाध्य होगा। संचालन करते हुये पूरण सिंह लिंगवाल ने सवाल करते हुये पूछा कि सरकार आखिर कब बदलेगी,ये बड़ा सवाल हैं। हम पूर्व में भी इसका विरोध कर चुके हैं। अन्त मॆं सभी लिविंग रिलेशनशिप पर बनी फिल्म कों यू-ट्यूब देखने की अपील की गई।

धरना देने वालों मॆं केशव उनियाल , जगमोहन सिंह नेगी , रामलाल खंडूड़ी , प्रदीप कुकरेती , आमोद पैन्युली , विशम्भर दत्त बौंठीयाल ,

चन्द्रकिरण राणा , पूरण सिंह लिंगवाल , गणेश डंगवाल , मनोज नौटियाल , बुद्धिराम रतूड़ी , हरी सिंह मेहर , धनंजय घिल्डियाल , विनोद असवाल , नरेन्द्र नौटियाल , पुष्पलता सिलमाणा , राधा तिवारी , सुलोचना भट्ट , तारा पाण्डे , संगीता रावत , अरुणा थपलियाल , शकुन्तला रावत , द्वारिका बिष्ट , सुभागा फर्स्वाण , प्रभात डण्डरियाल , रोशनी देवी , सरोजनी नौटियाल , देवेस्वरी रावत , पुष्पा रावत , विरेन्द्र सिंह , सुशीला चमोली , राजेश्वरी रावत , मीरा गुसांई , राजेश्वरी ममगांई , यशोदा रावत , सुनीता बहुगुणा , कल्पेस्वरी राणा , सुरेन्द्र नेगी , शिला जखमोला , राजेश्वरी देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.