देहरादून/उत्तरकाशी
श्रम दिवस के द्वितीय क्रियाकलाप के रूप में जिला उद्योग केंद्र- हिमाद्री एंपोरियम निकट- बसअड्डा उत्तरकाशी में जिला उद्योग महाप्रबंधक शैली डबराल की टीम के सदस्यों यथा- सीमा बिष्ट, सहायक प्रबंधक- भटवाड़ी, आकाश महंत सहायक प्रबंधक-डुण्डा, दलवीर बिष्ट, अमित पंवार, अर्जुन सिंह रावत (संचालक कार्डिंग प्लांट) सरजीत राम पूर्णानंद मखलोगा, आदि मौजूद रहे।
वहां के हितधारकों के साथ अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस/ उसका इतिहास/ मतदाता शपथ/ स्वस्थ लोकतंत्र हेतु सभी मतदाताओं की भागीदारी एवं स्वार्थ से ऊपर उठकर मतदान प्रक्रिया में भाग लेना, तथा विभिन्न एप्स के द्वारा मतदान की प्रक्रिया को समझना, जिसके अंतर्गत वोटर हेल्पलाइन, दिव्यांगों हेतु सक्षम ऐप्प,अपने उम्मीदवार को जानो यानी KNOW YOUR CANDIDATE (KYC),फार्म 6-7-8 के बारे में भी व्यापक रूप से संवाद एवं जानकारी साझा की गई।