चार साल के मासूम को गुलदार ने मां की गोद से उठा बनाया अपना शिकार,क्षेत्र में दहशत का माहौल,वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

चार साल के मासूम को गुलदार ने मां की गोद से उठा बनाया अपना शिकार,क्षेत्र में दहशत का माहौल,वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर

देहरादून/बागेश्वर

जिले की कांडा तहसील क्षेत्र के रावतसेरा राजस्व क्षेत्र के माणाकभडा गांव में शनिवार की शाम 4 वर्षीय बच्चे के लिए काल बनकर आई।

जब चार साल के बच्चे को गुलदार ने अचानक मां के सामने ही झपट्टा मारकर अपना शिकार बना लिया। दिल दहला देने वाली घटना सामने आने से हर कोई स्तब्ध है। माणा गांव में गुलदार ने माँ की ममता के बीच पलक झपकते ही इस चार साल के मासूम बच्चे पर हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब चार साल का मासूम नैतिक अपनी मां नीलम की गोद में था। बच्चा शौच के लिए अपनी माँ के साथ बाहर जा ही रहा था इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने पलक झपकते ही मासूम बच्चे पर झपट्टा मारा और मासूम को अपने जबड़ों में दबाकर भाग निकला।

अचानक बच्चे को अपने सामने से झपट्टा मारकर ले जाने पर बच्चे की माँ भी बेसुध होकर चिल्लाते हुए अपने बच्चे को बचाने के लिए गुलदार के पीछे दौड़ पड़ी।

माँ की चींखपुकार सुन बाकी परिजन भी मौके पर पहुँचे और उनके साथ ग्रामीणों ने होहल्ला शुरू कर दिया। तभी ग्रामीणों ने होहल्ला मचाना शुरू कर बच्चे की खोजबीन शुरू की। होहल्ले के बाद घटनास्थल से लगभग 300 मीटर दूर गुलदार बच्चे को छोड़ के भाग गया। इस दौरान ग्रामीणों ने मासूम बच्चे का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया।

दर्दनाक हादसे के बाद से पूरे गांव तथा क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं मासूम बच्चे की माँ और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और जिला प्रशासन के साथ ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.