देहरादून में हवाई हमला, सायरन बजा, शहर में ब्लैक आउट,प्रशासन ने सिविल डिफेंस मॉक अभ्यास में परखी तैयारी – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

देहरादून में हवाई हमला, सायरन बजा, शहर में ब्लैक आउट,प्रशासन ने सिविल डिफेंस मॉक अभ्यास में परखी तैयारी

देहरादून

युद्व के दौरान आम नागरिकों की सुरक्षा, राहत एवं बचाव को लेकर बुधवार को राजधानी देहरादून में सिविल डिफेंस द्वारा हवाई हमले का मॉक अभ्यास किया गया।

बुधवार को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत देहरादून में नागरिकों की सुरक्षा के उद्देश्य से आयोजित सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल की निगरानी यूएसडीएमए स्थित राज्य व जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र से की गई।

सचिव गृह शैलेश बगौली, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ व सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद सुमन ने SEOC से मॉक ड्रिल की बारीकी से निगरानी की।

ड्रिल के दौरान सचिव शैलेश बगौली ने जिला आपातकालीन केंद्र में मौजूद डीएम सविन बंसल से घटनाओं की स्थिति, राहत कार्यों की प्रक्रिया, शेल्टर की क्षमता, स्टेजिंग एरिया की व्यवस्थाएं व आईआरएस की सक्रियता पर विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि आईआरएस एक सशक्त व्यवस्था है, जिसके तहत राज्य से लेकर तहसील स्तर तक हर अधिकारी की भूमिका स्पष्ट होनी चाहिए।

प्रदेश के डीजीपी दीपम सेठ ने फील्ड अधिकारियों से रिजर्व संसाधनों व उपकरणों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली व ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।

सचिव आपदा प्रबंधन विनोद सुमन ने निर्देश दिए कि मॉक ड्रिल में सामने आई ऑब्सर्वशन्स की पहचान कर डीब्रीफिंग के साथ विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए।

ड्रिल के दौरान SEOC से यह भी सुनिश्चित किया गया कि घटनास्थलों पर आवश्यक संसाधन व सहायता समय पर पहुंचे।

जनपद में संचालित जिला आपदा परिचालन केंद्र में अपराह्न 4ः10 बजे शहर में हवाई हमले की सूचना प्राप्त हुई। आईआरएस के रिस्पांसिबल ऑफिसर/जिलाधिकारी सविन बंसल ने घटना पर शहर वासियों को सायरन के माध्यम से अलर्ट करवाते हुए जिले में इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम को सक्रिय किया गया। जिलाधिकारी ने एनआईसी में स्थापित कंट्रोल रूम पहुंचकर आईआरएस की कमान सभाली। हवाई हमले के दौरान पूरे एरिया में ब्लैक आउट किया गया।

सिविल डिफेंस द्वारा हमला होने पर 4ः15 बजे रेड अलर्ट सायरन बजाया गया। कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि आईएसबीटी और एमडीडीए कॉलोनी देहरादून मे बमबारी की घटना घटित हुई है। मिसाइल हमले से एमडीडीएम कॉलोनी में एक बिल्डिंग ध्वस्त होने से कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की सूचना मिली। जिलाधिकारी ने आईआरएस से जुड़े सभी नोडल अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में उपस्थित होने और राहत एवं बचाव कार्य करने के दिशा निर्देश दिए गए। रेस्क्यू टीम को तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना किया गया। रेस्क्यू टीम द्वारा 4ः36 बजे घटनास्थल पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। इस घटना में 05 लोग मृतक और 23 लोग घायल दिखाए गए। घायलों को रेस्क्यू कर एंबुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया। अपराह्न 6.08 बजे एमडीडीए कॉलोनी में सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हुआ। एमडीडीए कॉलोनी से 10 पुरुष, 14 महिलाएं, 12 बच्चे सहित कुल 36 लोगों को बस से शेल्टर होम पहुंचाया गया।

वही दूसरी घटना में अपराह्न 4.44 बजे आईएसबीटी में बम विस्फोट से भगदढ़ की सूचना प्रसारित की गई। जिलाधिकारी ने तत्काल एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, होमगार्ड, मेडिकल सहित टास्कफोर्स को घटना स्थल के लिए रवाना किया। रेस्क्यू टीम ने 4ः54 बजे घटना स्थल पर पहुंच कर भगदढ़ को नियंत्रित कर सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। इस घटना में 02 लोगों को मृत्यु, 05 गंभीर घायल और 01 सामान्य घायल व्यक्ति को रेस्क्यू कर एंबुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल पहुंचाया गया। सायं 6.05 बजे आईएसबीटी में रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया गया।

जिलाधिकारी सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह कंट्रोल रूम से दोनों घटना स्थलों पर राहत एवं बचाव कार्याे की पल-पल मॉनिटरिंग कर रहे थे। जिलाधिकारी के निर्देशन पर दोनों घटना स्थल पर क्षति आकलन करते हुए इसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को दी गई। मॉक अभ्यास में शामिल लोगों को इंस्टीडेंट कमांडर द्वारा ब्रीफ किया गया और मॉक अभ्यास को समाप्त किया गया। मॉक अभ्यास के दौरान जिला प्रशासन की पूरी आईआरएस के नोडल अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.