उपराष्ट्रपति के निजी सचिव आलोक रंजन घोष समेत बिहार के 30- IAS और 5 डीएम लेंगे LBS एकेडमी मसूरी में 25 दिन की विशेष ट्रेनिंग – Latest News Today, Breaking News, Uttarakhand News in Hindi

उपराष्ट्रपति के निजी सचिव आलोक रंजन घोष समेत बिहार के 30- IAS और 5 डीएम लेंगे LBS एकेडमी मसूरी में 25 दिन की विशेष ट्रेनिंग

देहरादून/बिहार

बिहार के 5 जिलों के डीएम और भारतीय प्रशासनिक सेवा के 30 अधिकारी 25 दिनों के प्रशिक्षण के लिए मसूरी आ रहे है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 जून से 11 जुलाई तक चलेगा।

ये सभी 30 अधिकारी अनिवार्य मध्य सेवा कालीन प्रशिक्षण चरण 4 में शामिल होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इससे संबंधित सूचना जारी कर दी गयी है।

मध्य सेवा कालीन अनिवार्य प्रशिक्षण में मसूरी जाने वालों में पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह, गया के डीएम त्यागराजन एस एम, दरभंगा के डीएम राजीव रौशन, मुंगेर के डीएम अवनीश सिंह और लखीसराय के डीएम मिथिलेश मिश्रा शामिल हैं।

बीआरपीएनएन के एमडी शीर्षत कपिल अशोक, औषधि विभाग में संयुक्त सचिव पालका साहनी, बिहार भवन नई दिल्ली में स्थानीक आयुक्त कुंदन कुमार, नगर विकास सचिव अभय कुमार सिंह, दरभंगा के आयुक्त मनीष कुमार, मद्य निषेध सचिव अजय यादव, एससी एसटी कल्याण के सचिव दिवस सेहरा, वित्त सचिव आशिमा जैन, वाणिज्य कर मंत्रालय के संयुक्त सचिव साकेत कुमार, स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह ट्रेनिंग लेने जाएंगे।

इसके साथ ही केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के पीएस रमन कुमार, आईसीडीएस के निदेशक कौशल कुमार, पर्यावरण विभाग के विशेष सचिव कंवल तनुज, सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव रचना पाटिल, पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर, कॉम्फेड के एमडी राजकुमार, योजना विभाग के विशेष सचिव हिमांशु कुमार राय मसूरी प्रशिक्षण लेने आ रहे हैं।

वहीं उपराष्ट्रपति के निजी सचिव आलोक रंजन घोष, जीविका के सीईओ हिमांशु शर्मा, वित्त विभाग के विशेष सचिव राहुल कुमार, राज्य परिवहन आयुक्त नवीन कुमार, पर्यटन विभाग के विशेष सचिव उदयन मिश्रा, केन्द्रीय राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के निजी सचिव पंकज दीक्षित भी ट्रेनिंग में शामिल होंगे।

सभी अधिकारियों की ट्रेनिंग उत्तराखंड की लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी मसूरी में 16 जून से 11 जुलाई तक होगी।

(न्यूज एजेंसी से साभार)

Leave a Reply

Your email address will not be published.