सावधान हो जाइए शेयर में निवेश करने के नाम पे हो गई लाखों की ठगी,लुटेरी दे रही लोगो को मोटे रिटर्न का प्रलोभन

देहरादून

साइबर ठग अलग अलग तरीकों से आम लोगों को ठगने के तरीके निकालते रहते हैं,क्योंकि ठगी करने वाले को पता है कि आम आदमी को आसानी से बेवकूफ बनाया जा सकता है।

ठगी की एक ओर घटना में शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर दो मामलों में साइबर ठगों ने दो व्यक्तियों से 14.30 लाख रुपये ठग लिए।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठगी की पहली घटना बिधौली के रहने वाले विकास कुमार के साथ हुई। उन्होंने पुलिस को बताया कि 20 फरवरी को उन्हें एक वाट्सएप गुप से जोड़ा गया। शातिर गैंग की लुटेरी प्रिया शर्मा ने उन्हें ग्रुप के ज़रिये निवेश करने और मोटा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। युवती ने बताया कि उनकी कंपनी के साथ देशभर के लोग जुडे हैं।

विश्वास में आकर 17 अप्रैल से उन्होंने निवेश करना शुरू कर दिया। 24 अप्रैल तक उन्होंने 10.50 लाख रुपये जमा कर दिए, जिसके बाद उन्हें 16 लाख रुपये का लाभ दिख रहा था। जब उन्होंने धनराशि निकालने का प्रयास किया तो ठगों ने उनसे और धनराशि निवेश करने को कहा। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ।

इस मामले में प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।दूसरी ओर धनंजय निवासी कोर्ट रोड ने बताया कि फरवरी 2025 में इंस्टाग्राम के माध्यम से उन्हें निवेश करने पर मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया। ग्रुप में प्रिया शर्मा नाम की युवती ने उन्हें निवेश के बारे में जानकारी देते हुए व्यक्तिगत रूप से बातचीत शुरू कर दी।

बातचीत करते हुए युवती ने शेयर मार्केट के विभिन्न इनवेस्टमेंट प्लान बताए। वाट्सएप मैसेज भेजकर ग्रुप में निवेश करने को कहा। ग्रुप से जुड़े अन्य लोगों ने भी मोटा मुनाफा मिलना दर्शाया। ठगों के झांसे में आकर उन्होंने छह से 28 मार्च के बीच 3.80 लाख रुपये निवेश कर दिए। इसके बाद भी उनपर और रकम निवेश करने का दबाव बनाया जाता रहा। धनराशि न निकलने की सूरत में उन्होंने पुलिस को शिकायतपत्र दिया। जिस पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया।

पुलिस का कहना है कि ऐसे किसी फरेब में आप न फंस जाए इसके लिए आपकी जागरूकता ही आपका बचाव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *